-सीएम ने लांच की प्राइवेट डेवलपर्स के हाउसिंग प्रोजेक्ट में 565 ईडब्ल्यूएस, एलआईजी फ्लैट की योजना

- 20 दिसंबर से मिलेंगे फॉर्म, फरवरी में होगी लाटरी, किश्तों में करना होगा पेमेंट

KANPUR: आलीशान टाउनशिप और बहुमंजिला इमारतों के बीच मल्टीस्टोरी में फ्लैट का सपना पूरा करने के लिए तैयार हो जाइए। इसके लिए आपको भारी-भरकम कीमत भी नहीं चुकानी पड़ेगी। केवल फ्.90 लाख में मल्टीस्टोरी में ईडब्ल्यूएस और 8.ब्0 लाख में एलआईजी फ्लैट मिल जाएंगे। ये धनराशि भी एकमुश्त जमा नहीं करनी पड़ेगी। फ्राईडे को सीएसए आए चीफ मिनिस्टर ने प्राइवेट डेवलपर्स के प्रोजेक्ट्स में बने भ्म्भ् फ्लैट्स के एलॉटमेंट की केडीए की इस योजना को लांच किया।

फरवरी में चमकेगी किस्मत

फिलहाल चार प्राइवेट डेवलपर्स के हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में भ्म्भ् ईडब्ल्यूएस फ्लैट्स की योजना निकाली लांच की गई। इसके फार्म ख्0 दिसंबर से ख्0 जनवरी तक एचएडीएफसी बैंक में मिलेंगे। केडीए सेक्रेटरी जगदीश त्रिपाठी के मुताबिक इस योजना की लाटरी फरवरी, ख्0क्भ् में की जाएगी। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक इसके अलावा इसी योजना के अ‌र्न्तगत प्राइवेट डेवलपर्स के प्रोजेक्टस में क्भ्7 फ्लैट और एलॉट किए जाएंगे। केडीए ऑफिसर्स के मुताबिक ये ईडब्ल्यूएस फ्लैट एनआरआई सिटी, मैनावती मार्ग और एल्डिको टाउनशिप बारासिरोही में है।

कहां कितने हैं फ्लैट

एनआरआई सिटी, मैनावती मार्ग

ईडब्ल्यूएस फ्लैट की संख्या- ख्फ्8

एलआईजी फ्लैट की संख्या- ख्फ्भ्

महावीर सहकारी आ.स.लिमिटेड, बैरी अकबरपुर कछार एवं बांगर

ईडब्ल्लूएस फ्लैट की संख्या-क्ख्

एलआईजी फ्लैट की संख्या -क्ख्

सुखधाम इंफ्रा, सिंहपुर कछार व गम्भीरपुर

ईडब्ल्यूएस फ्लैट की संख्या - ख्0

एलआईजी फ्लैट की संख्या - ख्0

तपस्या प्रोजेक्ट लि., फजलगंज

ईडब्ल्यूएस फ्लैट की संख्या - क्ब्

एलआईजी फ्लैट की संख्या - क्ब्

कैटेगिरी- एरिया- रेट

ईडब्ल्यूएस-ख्भ् व.मी.व अधिक- फ्.90 लाख

एलआईजी -फ्भ् व.मी। व अधिक -8.ब्0 लाख

- ईडब्ल्यूएस फ्लैट के लिए आवेदन करने वालों को क् लाख तक सालाना आय और एलआईजी फ्लैट के लिए आवेदन करने वाले को क् लाख से अधिक और ख् लाख तक की सालाना आय का इनकम सर्टिफिकेट लगाना होगा।

-एकमुश्त जमा नहीं करनी पड़ेगी धनराशि, म्0 क्वार्टली इंस्टॉलमेंट में जमा कर सकते

Posted By: Inextlive