कोलकाता में एक 21 साल के क्रिकेटर की मैदान पर बिजली गिरने से मौत हो गई।


21 साल के खिलाड़ी पर गिरी बिजलीकोलकाता (पीटीआई)। क्रिकेट मैदान पर रविवार को एक बड़ा हादसा हो गया। कोलकाता के एक 21 साल के युवा क्रिकेटर की मैदान पर बिजली गिरने से मौत हो गई। यह खिलाड़ी हुगली जिले के सेरामपोर का रहने वाला था। ऑलराउंडर देबब्रत पॉल ने पिछले महीने ही दक्षिण कोलकाता के विवेकानंद पार्क स्थित कलकत्ता क्रिकेट अकादमी ज्वॉइन की थी। क्लब सचिव अब्दुल मसूद ने बताया कि रविवार दोपहर को देबब्रत पर बिजली गिरी जिसके कारण उनकी मृत्यु हो गई। उन्होंने कहा, क्लब के खिलाड़ी दोपहर को प्रैक्टिस शुरू करने ही वाले थे कि बिजली चमकना शुरू हो गई। अचानक देबब्रत के उपर बिजली गिरी जिससे वो मैदान पर गिर गया। उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित किया गया।बेहतरीन ऑलराउंडर थे देबब्रत
देबब्रत एक बल्लेबाज के साथ-साथ एक बेहतरीन गेंदबाज भी थे और उन्होंने अपनी टीम में एक ऑलराउंडर की जगह बनाई थी। देबब्रत का पूरा फोकस क्रिकेट पर था और वो अपने प्रदर्शन के दम पर टीम इंडिया में जगह बनाना चाहते थे। परिवार वालों को सिर्फ देबब्रत का पार्थिव शरीर देखने को मिला। देवव्रत के पिता दीपक पॉल को फोन के जरिए उसकी मृत्यु की खबर मिली। इस हादसे में देवव्रत के साथी खिलाड़ी भी बाल-बाल बचे।


21 साल पहले खेला गया था वो क्रिकेट मैच, जिसमें एक टीम के 6 खिलाड़ी थे भाई-भाईक्या विराट कोहली ने करवाया है अपनी दाढ़ी का बीमा ? सामने आई ये बात

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari