आसमान में बिजली कड़कते देख आप अक्‍सर डर से कांप जाते होंगे. ऐसे तूफान के दौरान घर में रहना पसंद करेंगे. लेकिन अगर यह तूफान एक घंटे में 280 बार आए तो आप क्‍या करेंगे. दरअसज वेनेजुएला एक ऐसी जगह है जहां पूरे साल बिजली का जोरदार तूफान आता है.


दिन में दस घंटे और घंटे में 280 बारआप यह खबर पढ़कर सरप्राइज हो सकते हैं लेकिन यह बात पूरी तरह सच है कि वेनेजुएला में पूरे साल बिजली का तूफान आता है. केटाटुंबो लाइटिनिंग के नाम से फेमस यह तूफान कुछ खास वातावरणीय कारकों की वजह से आता है. दरअसल बिजली का यह तूफान एक ऐसी जगह पर आता है जहां पर वेनेजुएला की फेमस नदी केटाटुंबो रिवर मारासिबो झील से आकर मिलती है. इस जगह पर बिजली कड़कने की घटना कमोवेश हर वक्त होती रहती है. लाइटिनिंग से बनती है ओजोनवेनेजुएला में हर समय आने वाले बिजली के तूफान से ओजोन लेयर का निर्माण होता है. इसके साथ ही इस बिजली कड़कने की घटना को 400 किलोमीटर दूर से भी देखा जा सकता है. इसके अलावा इस तूफान को मारासिबो बीकन के नाम से भी जाना जाता है.

Posted By: Prabha Punj Mishra