रंगों के पर्व होली की मस्ती में डूबी शहर की साहित्यिक व सामाजिक संस्थाएं, आयोजन की बनाई रणनीति

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: रंगों के पर्व होली की दस्तक के साथ ही हंसी-ठिठोली और शब्द रंगों से शहरियों को मदमस्त करने की तैयारियां तेज हो गई हैं. इसके लिए शहर की आधा दर्जन से अधिक साहित्यिक व सामाजिक संस्थाओं ने अजब-गजब नामों के साथ हास्य कवि सम्मेलन, कवि गोष्ठी और प्राकृतिक रंगों के आयोजन कराने के लिए क्रम भी निर्धारित कर लिया है. इसका आगाज शुक्रवार को संकल्प परिवार की ओर से कालिंदीपुरम जागृति चौराहा स्थित कालोनी में रंग-व्यंग्य-2019 से होगा.

1.51 लाख का मिलेगा इनाम

प्रयागराज सेवा समिति द्वारा 16 मार्च को दारागंज स्थित निराला चौराहे पर मुगदर बारात का आयोजन किया जाएगा. इसमें 151 बार एक ही मुद्रा में और एक ही हाथ से मुगदर भांजने पर विजेता को 1.51 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा. इसके लिए इंट्री फीस पांच सौ रुपए होगी. समिति संयोजक तीर्थराज पांडेय ने बताया कि अभी तक जिले से आठ पहलवानों ने इस आयोजन की पूरी जानकारी हासिल कर ली है. यही नहीं दोनों हाथों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले तीन विजेताओं को मेवे की माला, शील्ड व नगद पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा. मुगदर बारात से पहले समिति द्वारा शहीदों को समर्पित पंच कवि सम्मेलन का आयोजन राज बॉडी फिटनेस सेंटर में किया जाएगा.

किस दिन कहां आयोजन

17 मार्च

भारतीय सृजन सेवा संस्थान की ओर से हिन्दुस्तानी एकेडेमी में कवि सम्मेलन उमंग का आयोजन.

19 मार्च

हथौड़ा बारात, केसर विद्यापीठ इंटर कालेज में 21 तोपों की सलामी के साथ बारात निकाली जाएगी.

22 मार्च

रानीमंडी नवयुवक संघ की ओर से बकैती नाम से हास्य कवि सम्मेलन.

23 मार्च

मानस दर्शन समिति द्वारा पुलवामा शहीदों को समर्पित अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, रामलीला पार्क मधवापुर में.

25 मार्च

त्रिवेणी सहाय संस्थान द्वारा तेलियरगंज स्थित विवेकानंद पार्क में कवि सम्मेलन उमंग.

29 मार्च

उच्च न्यायालय अधिकारी, कर्मचारी संघ द्वारा होली मिलन व कवि सम्मेलन एसोसिएशन के मुख्यालय में.

30 मार्च

कैलाश गौतम सृजन संस्थान द्वारा दुर्गा पूजा पार्क में अखिल भारतीय हास्य कवि सम्मेलन गुलाल का आयोजन.

Posted By: Vijay Pandey