Relations की seriousness को जानने के लिए कुछ बातों की सही calculations बहुत ज़रूरी होती हैं.


अगर आप किसी के साथ कमिटिड है या फिर आप किसी के साथ रिलेशन को आगे बढ़ाकर अपने फेसबुक के स्टेटस को सिंगल से कमिटिड करने की सोच रहे हैं तो सबसे पहले ये जानना बहुत ज़रूरी है कि क्या वो बन्दा आपकी केयर करता है या नहीं. Does he care for small things?केयर करने का ये मतलब बिल्कुल नहीं है कि वो आपको महंगे गिफ्ट ला कर दे या फिर आपको अकसर घुमाने ले जाए और शॉपिंग करवाए. अगर आप उसके साथ रहकर सिक्योर महसूस करते हैं इसका मतलब आप सही इनसान के साथ हैं. ये जज करना इतना भी मुश्किल नहीं है.अगर वो आपकी छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखता है और किसी भी परेशानी में आपका साथ नहीं छोड़ता है इसका मतलब ही इज़ दा राइट च्वाइस फॉर यू. 


Does he value you opinion?

अपने किसी भी इम्पार्टेंट डिसीज़न में अगर आपका ब्वाय फ्रैंड आपकी राय नहीं लेता है और ये कह के टाल देता है कि मैं अपनी टैंशन्स तुम्हें इसलिए नहीं बताता क्योंकि तुम उसे समझ पाओगी और टेंस भी हो जोओगी तो खुश होनो की ज़रूरत नहीं है. ये सही नहीं है. इसका मतलब कहीं ना कहीं आप दोनों की अंडरस्टैंडिंग में प्रोबलम है क्योंकि हमेशा चीज़े रोज़ी हो ये पॉसिबल नहीं और अगर आप टफ टाइम एक दूसरे के साथ नहीं है तो आपका रिलेशन बहुत ही फॉर्मल है या फिर वो आपको इस लायक ही नहीं समझता है कि वो आपसे कुछ भी इम्पॉर्टेंट शेयर करें. ऐसे रिलेशन्स लॉन्ग रन में सकसेसफुल नहीं होते है. Does he emationally supports you?

क्या आपका ब्वाय फ्रैंड आपको इमोशनली सपोर्ट करता है या फिर हमेशा प्रैक्टिकल और मेच्योर बिहेवियर की उम्मीद करता है. ये बहुत ही इम्पॉर्टेंट सवाल है और इसका जवाब जानना बहुत ज़रूरी है. अगर आपका ब्वाय फ्रैंड आपके आंसुओं को देख कर हमेशा आप पर गुस्सा करता है और कभी भी आपको प्यार से नहीं समझाता है और आपको उसकी इस हैबिट से दिक्कत होती है तो ये भी आपके रिलेशनशिप के लिए ठीक नहीं. आपको इस बारे में उससे बात करनी चाहिए और फिर भी ये चीज़ रिपीट होती हो तो इसका मतलब वो आपके लिए सीरियस नहीं है. लड़को को रोना धोना पसंद नहीं होता इसीलिए वो आप से भी यही एक्सपेक्ट करते हैं, लेकिन आप के बार-बार टोकने पर भी अगर इस बात से आपके ब्वाय फ्रैंड को फरक नहीं पड़ता तो ये एक हेल्दी और हैप्पी रिलेशन के लिए सही नहीं  Are you in his future picture?क्या आपका ब्वाय फ्रैंड आपसे फ्यूचर के बारे में डिसकशन करता है. अगर हां तो क्या आप उसकी इस पिक्चर में उसके साथ होती हैं. इन सवालों का जवाब हां है तो ऑल इज़ वैल पर अगर नहीं तो टेंशन की बात है. अगर हर बार वो ये कह कर टाल देता है कि कल की टेंशन मत लो और प्रेज़ेंट में जियो तो इसका मतलब वो आपके लिए सीरियस नहीं है और वो बस आपके साथ टाइम पास कर रहा है.Does he feel emotinally secure with you ?लड़को के लिए किसी से भी इमोशनली कनेक्ट हो पाना आसान नहीं होता. वो जल्दी किसी से भी अपने मन की बात नहीं कहते हैं. इसी लिए आपके लिए उनकी इस कम्फर्ट ज़ोन में पहुंच पाना ईज़ी नहीं होता, लेकिन इसका मतलब ये बिल्कुल नहीं है कि आपका ब्वाय फ्रैंड हर बार इस बात को एक्सक्यूज़ बनाकर आपसे कोई बात ना शेयर करे.
अगर आप अपने ब्वायफ्रैंड को अच्छे से समझने की कोशिश करती हैं और इसके बावाजूद वो आप पर इमोशनली रिलाय ना करके किसी और के साथ अपनी प्रोबल्म्स शेयर करता है और आपको टफ टाइम में आपको इगनोर करता है इसका मतलब वो आपके लिए और अपने रिलेशन के लिए सीरियस नहीं है. ये कुछ बाते हैं जिनसे आप अपने पार्टनर के बारे में जान सकती हैं, पर इसका मतलब ये नहीं है कि इन बातों को मैथ्स के फॉर्मूले  की तरह आप अपनी रिलेशन्स में अप्लाई कर दें. सबका नेचर डिफरेंट होता है. इसी लिए इन बातों को ध्यान में रखकर सोच समझकर सही डिसीज़न लीजिए.

Posted By: Surabhi Yadav