आईसीआईसीआई बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने शादी का झांसा देकर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है.


patna@inext.co.inPATNA : आईसीआईसीआई बैंक की असिस्टेंट मैनेजर ने शादी का झांसा देकर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया है. आरोपी उसी बैंक में डिप्टी मैनेजर है. मामले में मध्य प्रदेश के ग्वालियर थाने में जीरो एफआईआर दर्ज हुई है. पीडि़त युवती पटना में इंसाफ के लिए गुहार लगा रही है. उसका ये आरोप है कि आरोपी की शनिवार को शादी होने वाली है. इसके लिए वो थाने-थाने की चक्कर लगा रही है. पीडि़ता मूल रूम से ग्वालियर की रहने वाली है. 2015 में पोस्टिंग आईसीआईसीआई बैंक न्यू रोड रतलाम ब्रांच में हुई थी. वहां असिस्टेंट मैनेजर पद पर पदस्थ थी. उसी ब्रांच में पटना के दीघा आशियाना रोड निवासी डिप्टी मैनेजर अमित प्रकाश भी पदस्थ था. हमलोगों की दोस्ती हो गई. रतलाम में हमलोग लिव इन रिलेशन में रहने लगी.

शादी की बात टालता रहा
पीडि़ता ने बताया कि शादी की बात कहने पर अमित बार-बार टालता रहा. हमेशा उसे मना करती रही लेकिन वो हर बार मेरे साथ जबरदस्ती करता रहा. पीडि़ता ने बताया कि बाद में अमित का ट्रांसफर पटना हो गया. इस मामले में मैंने ग्वालियर में दुष्कर्म का जीरो एफआईआर दर्ज कराई है. पीडि़ता ने बताया कि शनिवार को अमित की शादी होने वाली है लेकिन हमारी कोई भी मदद नहीं कर रहा है. वहीं, इस मामले में लड़के पक्ष से भी संपर्क किया गया लेकिन वहां से कोई रिस्पांस नहीं मिला.

Posted By: Manish Kumar