- फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का हवाला देते हुए आरयू ने छात्र के एग्जाम देने पर लगाई रोक

- छात्र ने लगाया दलित उत्पीड़न का आरोप

>BAREILLY :

एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर के छात्र मोहित कुमार को आरयू ने एडमिशन के दौरान फर्जी प्रमाण पत्र लगाने का हवाला देते हुए एग्जाम देने से रोक दिया। इस पर छात्र ने बरेली कॉलेज के प्रिंसिपल और आरयू के परीक्षा नियंत्रक को लीगल नोटिस भेजा है। नोटिस में छात्र ने एग्जाम में बैठने से रोकने का कारण पूछा है और कई अन्य बिन्दुओं पर जानकारी मांगी है। छात्र ने आरोप लगाया कि वह दलित है, इसलिए उसका उत्पीड़न किया जा रहा है, जबकि और किसी स्टूडेंट्स के साथ ऐसा नहीं किया गया है।

इन सवालों के पूछे हैं जवाब

- जांच समिति किस अधिकारी ने बनाई। समिति में कुल सदस्यों की संख्या व उनके पद

-जो प्रवेश जांच समिति ने गलत पाए उन पर क्या कार्रवाई की गई

-जांच समिति ने जांच करने के बाद दोषी पर क्या एक्शन लिया।

- एलएलबी में कुल कितनी सीटे हैं। वर्ग वार कुल कितने आवेदन मांगे गए थे और कितने आए।

- कुल कितने प्रवेश मेरिट के आधार पर महाविद्यालय में हुए। वर्ग वार बताएं

- कुल कितनी सीटें खाली बचीं, वर्ग वार बताएं

- एडमिशन में कितने छात्रों ने प्रमाण पत्र के आधार पर मेरिट में लाभ लिया

- जो वेटेज सर्टिफिकेट लगाए गए हैं, उनमें से कितने प्रमाण पत्र सही और फर्जी मिले

-आरयू ने ऐसे छात्रों पर क्या कार्रवाई की

----------------

31 एडमिशन पर भी लगी थी आपत्ति

इसी साल एलएलबी फ‌र्स्ट सेमेस्टर एडमिशन में भी फर्जीवाड़े की बात सामने आने पर जमकर हंगामा हुआ था। कई दिन एडमिशन की प्रक्रिया बंद रही। ग्रीवांश सेल से 36 एडमिशन की बात सामने आई थी। लेकिन ग्रीवांश सेल से सिर्फ 31 ही एडमिशन शो किए गए। हंगामा हुआ तो सभी एडमिशन की जांच हुई। पहली बार में 8 और दूसरी बार में 10 एडमिशन संदिग्ध पाए गए। इसके अलावा 5 एडमिशन ऐसे लिए गए, जो मानक भी पूरे नहीं कर पाए थे। बाद में इन्हें कैंसिल कर दिया गया।

Posted By: Inextlive