Spice mobiles has launched a new Dual SIM GSM mobile phone named Spice Popcorn Projector M9000. It comes with an inbuilt projector using which you can watch your photos videos and presentations on a large screen.


कुछ समझे !  मोबाइल फोन बनाने वाली कम्पनी स्पाइस मोबाइल ने अभी अभी मार्केट में एक ऐसा मोबाइल फोन लॉन्च किया है जिसके द्वारा आप किसी भी मोबाइल वीडियो को कैसी भी सपाट सतह पर प्रोजेक्ट कर सकते हैं यानि कि आप मोबाइल वीडियो को बड़े आकार के प्रोजक्शन टीवी की तरह देख सकते हैं. Spice mobiles ने अपने Dual Sim GSM  फोन्स की रेंज में Spice Popcorn Projector M9000 फोन लॉन्च करके मोबाइल फोन मार्केट में खलबली मचा दी है, क्योंकि अभी तक ऐसा फोन इतनी सस्ती रेंज में किसी भी कम्पनी ने लॉन्च नहीं किया है.हालांकि वीडियो प्रोजेक्टर के साथ Samsung Beam भी मार्केट में मौजूद है, लेकिन Samsung Beam की कीमत जहां एक ओर 20,000 Rs के आसपास है वहीं Spice Popcorn Projector M9000 फोन की कीमत 7,000 Rs  से भी कम है.
Spice Popcorn Projector M9000 फोन में आजकल मौजूद सभी मल्टीमीडिया फोन्स के सभी फीचर्स तो मौजूद हैं ही जैसे - * 3.2 MP Camera with Video Recording Support* Video Recording @ 15fps* Internal Memory: 87 MB* MicroSD Card Support upto 16 GB* Stereo Bluetooth Support* FM Radio with Recording Capability* Document Viewer* 2.7-Inches Display QVGA Screen* Video Player 3gp, mp4, avi, flv, rm & rmvb


* 1200 mAh Battery* Talk Time : Up to 3.5 hrs* Naukri- search jobs on the go* Wapedia – mobile wikipedia* Opera mini browser* Nimbuzz – multichat Skype, MSN, yahoo, ICQ, AIM, Google , ibibo* Zenga TV – Watch live TV on mobileअब इन सभी मल्टीमीडिया फीचर्स के साथ साथ स्पाइस के इस फोन में दो और बेहतरीन खूबियॉं हैं. जिनमें पहली खूबी है इसका प्रोजेक्टर जिससे आप किसी भी वीडियो, फोटोग्राफ और डॉक्यूमेंट को किसी भी प्लेन सरफेस पर प्रोजेक्ट कर बड़ा करके आराम से देख सकते हैं. इस प्रोजेक्टर को सही एंगल से चलाने के लिए स्पाइस ने इस फोन के साथ एक ट्राईपॉड भी दिया है. जिससे आप आसानी से अपने मोबाइल को सही तरह से सेट करके बेहतर और ज़र्क रहित प्रोजेक्शन देख्ा सकते हैं.इसके अलावा फोन में मौजूद लेज़र टूल द्वारा आप प्रोजेक्टर पर दिखाए जा रहे किसी छोटे आब्जेक्ट को मार्क भी कर सकते हैं.

मोबाइल इंटरनेट बेस्ड टीवी तो तमाम अन्य फोन भी उपलब्ध करा रहे हैं, लेकिन Spice Popcorn Projector M9000 फोन में एनालॉग टीवी चिप लगा होने से आप अपने फोन पर तमाम फ्री चैनल्स बिना इंटरनेट के भी देख सकते हैं, वो भी चलते फिरते हुए ही. तो फिर हो जाइए तैयार टीवी सीरियल और मूवीज़, मोबाइल प्रोजेक्शन टीवी पर देखने के लिए.

Posted By: Chandramohan Mishra