करप्शन को खत्म करने के लिए अन्ना हजारे के मूवमेंट को सक्सेस मिलती दिख रही है. बड़ी संख्या में लोग खासकर यंगस्टर्स उनके साथ हैं. अब अन्ना ने जेल भरो आंदोलन शुरु करने की अपील की है.

 

करफ्शन पर अंकुश लगाने के लिए जन लोकपाल  लॉ की मांग को लेकर आमरण अनशन पर बैठे अन्ना हजारे और गर्वनमेंट के बीच चौथे दिन भी गतिरोध जारी है. लोकपाल बिल की जॉइंट ड्राफ्ट कमिटी के अध्यक्ष का पद नागरिक समाज के सदस्य को  देने और इसके  लिए औपचारिक  नोटिफिकेसन  जारी करने से सरकार के इनकार करने के बाद अब  गांधीवादी  नेता ने 13 अप्रैल को देशभर में जेल भरो आंदोलन चलाने की घोषणा की है. इस मूवमेंट से सबसे अधिक संख्या में यूथ हिस्सा ले रहे हैं. 

जेल भरो आंदोलन का आह्वान करते हुए हजारे ने लोगों से इस आंदोलन के दौरान अहिंसा पर कायम रहने की अपील की. उन्होंने जेलभरो आंदोलन के लिए पहले 12 अप्रैल की की घोषणा की और बाद में उसे  बदलकर 13 अप्रैल कर दिया. हजारे ने कहा, 'मैं महसूस करता हूं कि देशभर में जेलभरो आंदोलन चलना चाहिए, लेकिन आपको अपने दिमाग में गांधीजी को रखकर इस आंदोलन में हिस्सा लेना चाहिए. कहीं भी कोई हिंसा नहीं होनी चाहिए.'  उन्होंने कहा कि वह पहले भी महाराष्ट्र में जेल भरो आंदोलन चला चुके हैं.

Posted By: Kushal Mishra