अन्ना की लहर जोर पकड़ रही है. बॉलीवुड के कई बड़े नाम उनकी मुहिम के समर्थन में आगे आ रहे हैं. अनुपम खेर भी अब उनके साथ हैं. वे जंतर मंतर भी पहुंचे.


अनुपम खेर ने कहा "जिस तरह फिल्मों में अन्याय के खिलाफ ल़डा जाता है उसी तरह रियल लाइफ में में भी करप्शन के खिलाफ ल़डने की जरूरत है." फ्राइडे को वे अन्ना हजारे की भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग के समर्थन में खुल कर बोले. अनुपम फिल्मकार प्रीतीश नंदी के साथ भ्रष्टाचार के खिलाफ जंतर मंतर पर आमरण अनशन कर रहे अन्ना हजारे के प्रति एकजुटता दिखाने के लिए वहां पहुंचे थे.

 उन्होंने कहा कि मैं बतौर एक फिल्म अभिनेता नहीं बल्कि देश के एक आम नागरिक की तरह यहां आया हूं. हम यहां अन्ना हजारे का समर्थन करने के लिए आए हैं.  खेर ने कहा कि जिस तरह हम फिल्मों में अन्याय के खिलाफ ल़डते हैं और वहां अंत में बुराई पर अच्छाई की जीत होती है, उसी तरह हमें वास्तविक जीवन में भी भ्रष्टाचार और अन्याय के खिलाफ ल़डना चाहिए.

Posted By: Kushal Mishra