सोशल नेटवर्किंग साइटों पर फिल्म दम मारो दम के खिलाफ अभियान जोर पकड़ता जा रहा है।

तंजानिया में रह रहे गोवा में जन्मे नवाज शेख नामक एक युवक ने इस फिल्म में गोवा की छवि गलत ढंग से पेश करने के खिलाफ फेसबुक पर यह मुहिम छेड़ी है। इस तरह का विरोध करने वाले समूह ऑर्कुट पर भी हैं।

फिल्म के ट्रेलर में अभिषेक बच्चन, दीपिका पादुकोण और बिपाशा बसु गोवा में दिखाई देते हैं। इसमें बिपाशा एक डायलॉग बोलती हैं- यहां गोवा में शराब सस्ती है लेकिन लड़कियां और सस्ती हैं। शेख ने ट्विटर पर लिखा है, इस फिल्म के ट्रेलर और क्लिपिंग में जिस अश्लील और अपमानपूर्ण तरीके से गोवा और महिलाओं को चित्रित किया गया है उसके खिलाफ सभी गोवावासियों से अपील है कि एक साथ खड़े हों। हम गोवावासी और अपमान नहीं बर्दाश्त कर सकते।

एक दिन में ही शेख को फेसबुक पर करीब 40 समर्थक मिल गए हैं। ऑर्कुट पर जयपुर से ए.बी. काबुलीवाला लिखते हैं, यह तो संवाद लेखक की गलती है बिपाशा की नहीं। यदि किसी की आलोचना करना चाहते हैं तो इसके संवाद लेखक, निर्देशक और निर्माता की करें, जिन्होंने फिल्म में ऐसे संवाद की इजाजत दी।

Posted By: Garima Shukla