हेल्थकेयर और हेल्थ सर्विस में इन दिनों लोगों का रुझान बढ़ा है. दसवीं से ही स्टूडेंट्स इस ओर ध्यान देने लगे हैं. वैसे हेल्थ सर्विस और मेडिकल टूरिज्म की ओर यंगस्टर्स के बढ़ते रुझानों को इस खबर से झटका लग सकता है.


अमेरिकी प्रेसिडेंट बराक ओबामा ने इंडिया  के मेडिकल टूरिज्म को बड़ा झटका देते हुए अमेरिकियों से कहा है कि वे सस्ते इलाज के लिए भारत ना जाएं. ओबामा ने सस्ती हेल्थ सर्विसेज उपलब्ध कराने वाले इंडिया और मैक्सिको जैसे देशों को निशाना बनाते हुए कहा कि अमेरिकियों को देश में मिलने वाला इलाज लेना चाहिए.ओबामा ने वर्जीनिया स्थित कम्युनिटी कॉलेज में कहा, मेरी प्राथमिकता यह होगी कि आपको सस्ते इलाज प्राप्त करने के लिए मैक्सिको या भारत जैसे देशों की यात्रा न करनी पड़े. उन्होंने यह बात एक व्यक्ति द्वारा अमेरिका में स्वास्थ्य सुविधा के बढ़ते खर्च के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कही.  


उधर, हावर्ड बिजनेस स्कूल में बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के प्रोफेसर हर्जलिंगर का कहना है कि प्राइवेट सेक्टर की यह जिम्मेदारी बनती है कि वह कुशल एवं प्रभावी सेवा दे. हर्जलिंगर का मानना है कि मेडिकल टूरिज्म इंटरनेशनल बिजनैस में आने वाले दिनों में काफी कंपटिशन का माहौल बनाने जा रहा है. इंडिया इस माहौल का फायदा उठाने के लिए पूरी तरह तैयार है क्योंकि मेडिकल सेवा देने वाली कंपनियों ने इसके लिए व्यापक तैयारी की है और उनके पास इसके लिए पर्याप्त कैपिटल भी है.

गौरतलब है कि अमेरिकी हेल्थ सर्विसेज पर 2.3 लाख करोड़ डॉलर खर्च करते हैं, जो चीन के जीडीपी के बराबर है.

Posted By: Kushal Mishra