इन दिनों फॉरेन मीडिया में दो खबरें ऑन टॉप बनी हुई है पहली शाही शादी और दूसरी खबर जिसे सुनकर आप चौंक भी सकते हैं. खबर है कि फ्रांस के राष्ट्रपति निकोलस सार्कोजी की पत्नी कार्ला ब्रूनी प्रेगनेंट हैं और देश को जल्द ही 'फर्स्ट बेबी' मिलने वाला है.

इस खबर का न तो राष्ट्रपति निवास एलिसी पैलेस और न ही वरिष्ठ मंत्रियों ने खंडन किया है. उनका कहना था कि यह उन दोनों के बीच का मामला है, हम कुछ नहीं कह सकते.


डेली मेल के मुताबिक, 43 वर्षीय ब्रूनी का सार्कोजी से यह पहला बच्चा होगा. कार्ला का अपने पूर्व प्रेमी फिलॉस्फर राफेल एंथोवन से एक बेटा है, जो 2001 में पैदा हुआ था. उसका नाम ऑरलीन है. सार्कोजी के पहली पत्नी मैरी डॉमनीक से दो बेटे पियरे (26) और जीन (25) हैं. दूसरी पत्नी सेसिलिया से उनका तीसरा बेटा भी है, जिसका नाम लुइस (14) है. 
सूत्रों का कहना है कि ब्रूनी को प्रेग्नेंट हुए कुछ ही हफ्ते हुए हैं, इस लिहाज से अगले स्प्रिंग में प्रेजिडेंशल कैंपेन के वक्त सार्कोजी पिता बनेंगे. इन चुनावों को लेकर सार्कोजी को उम्मीद है कि वह दूसरी बार भी राष्ट्रपति चुने जाएंगे.


56 साल के सार्कोजी से फटाफट प्यार के बाद ब्रूनी ने 2008 में शादी कर ली थी. ब्रूनी के प्रेगनेंट  होने की खबरें सबसे पहले फ्रेंच मैगजीन क्लोजर में आईं. मैगजीन ने सूत्रों के हवाले से इस खबर के पक्की होने का दावा किया.

Posted By: Kushal Mishra