UP Power Corporation ने बकायेदारों को लाभ देने के लिए एकमुश्त समाधान योजनाशुरु की है जिसमें Bill पर लगा सरचार्ज माफ होगा.


यूपी पावर कारपोरेशन ने उपभोक्ताओं को एक बार फिर सुनहरा अवसर प्रदान किया है। पिछले साल की तरह इस बार भी बकायेदारों को लाभ देने के लिए शुक्रवार से एक मुश्त समाधान योजना शुरु होने जा रही है। जिसमें बिलों पर लगा सरचार्ज 100 परसेंट तक माफ किया जाएगा। इसके साथ बचे हुए बिल को किस्तों में अदा करने की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।दस हजार से पांच लाख तकयूपी पावर कार्पोरेशन की इस योजना के तहत दस हजार रुपए से लेकर पांच लाख रुपए तक के बकायेदार इसका लाभ उठा सकेंगे। जिन बकायेदारों का बिल 10 से 50 हजार तक है। उनको पहले दस हजार रुपए जमा करना होगें और बाकी का बिल दो किस्तों में जबकि 50 हजार से 1 लाख रुपए तक के बकायेदारों को पहले 20 हजार रुपए जमा करने होगें और बाकी की रकम चार किस्तों में अदा करनी होगी।
वही एक लाख से अधिक बकायेदारों को तीस हजार रुपए पहले और बाकी की रकम 6 किस्तों में देनी होगी जबकि पांच लाख से ऊपर के बकायेदार मुख्य अभियंता की संस्तुति के बाद चार किस्तों में अपना बिल पे कर सकते हैं। पावर कार्पोरेशन के पीआरओ केके सिंह ने बताया कि इस योजना का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को पहले एक हजार रुपए जमा करना होंगे। जिसके एक सप्ताह के बाद उनको संशोधित बिल जारी किया जाएगा। यह योजना 15 सितंबर तक मान्य होगी। इसके साथ ही जिन उभोक्ताओं को तहसील की ओर से रिकवरी नोटिस जारी हुआ चुका है वह भी इस योजना का लाभ उठा सकते है।

Posted By: Inextlive