शनिवार को यूपी बैडमिंटन अकादमी में मेजबान इंडिया ने टीम चैम्पियनशिप के मुकाबले में वियतनाम को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया.

बैडमिंटन एशिया यूथ अंडर-19 चैम्पियनशिप में इंडियन शटलर्स ने धमाकेदार प्रदर्शन कर जीत के साथ आगाज किया। शनिवार को यूपी बैडमिंटन अकादमी में मेजबान इंडिया ने टीम चैम्पियनशिप के मुकाबले में वियतनाम को एक तरफा मुकाबले में 5-0 से हरा दिया।
गु्रप डी में शामिल इंडिया के साथ ही मलेशिया ने भी पहली बाधा बड़ी आसानी से पार कर ली। ईरान  के ना आने से मलेशिया को वॉक ओवर मिला। वहीं चैम्पियनशिप बचाने के लिए उतरे चीन ने भी कोई गलती नहीं की। बांग्लादेश और सीरिया को शिकस्त देने के बाद वह पूल में फिलहाल सबसे ऊपर है।

टीम चैम्पियनशिप के लिए इंडिया और वियतनाम के बीच खेले गए सभी मुकाबले एकतरफा ही रहे। इंडियन शटलर्स को जीत के लिए ज्यादा पसीना नहीं बहाना पड़ा। टीम चैम्पियनशिप में मिक्स्ड डबल्स में के श्रीकांत और मनीषा ने वियतनाम के लाऊ तान और लीथू हुईन की जोड़ी को 21-13, 21-13 से हराया। मेन सिंगल्स में फार्म में चल रहे समीर वर्मा ने दो ताउन को 21-5, 21-11 से हराया।
वीमेन सिंगल्स में पीवी सिंधू ने थी नगुई को 21-8, 21-8 से हरा दिया। मेन डबल्स के मुकाबलों में के श्रीकांत और टी बाबू ने तुआन दो और लाऊ तान को 21-18, 21-14 से हरा दिया। वीमेन्स डबल्स में मीनाषा और पीवी सिंधू ने ली थू हुईन और फाम थाओ नू को 21-14, 21-18 से हरा दिया।

 

Posted By: Inextlive