पहली बार ऐसा नहीं हुआ जब पटना पुलिस पर आरोप लगा है. अभी कुछ समय पहले ही फारबिसगंज में एक वारदात के वीडियो फुटेज ने पूरे देश में हलचल मचा दिया. एक पुलिसकर्मी ने मृत व्यक्ति को भी इस कदर पीट रहा था कि देखकर लोगों के रोंगटे खड़े हो जा रहे थे. इस वारदात के बाद तो पुलिस कटघरे में आ गई है.


पुलिस बर्बरता की एक और वारदात कोतवाली थाने में हुई है। नशे में धुत युवक को पुलिस ने जानवर की तरह पीट कर उसे अधमरा कर दिया। इतना ही नहीं, पुलिस ने खुद ही संज्ञान लेते हुए उस पर छेड़खानी का मामला दर्ज कर दिया। हालांकि मीडिया में खबर आने के बाद से पुलिस हेडक्वार्टर ने इस पर रिपोर्ट मांगी है। आखिर किन परिस्थितियों में उक्त युवक के साथ ऐसा व्यवहार किया गया।नशे में कर रहा था हंगामा


शनिवार की रात मन्नू नामक युवक मौर्या कांपलेक्स में नशे में हंगामा कर रहा था। पुलिस उसे पकड़कर थाने ले आई। बताया जाता है कि युवक थाने में भी हंगामा कर रहा था। इसी दौरान पुलिस वालों ने उसकी जमकर पिटाई शुरू कर दी। थाना कैंपस में उसे घसीटती रही। लाख आरजू-मिन्नत के बाद भी उसकी पिटाई होती रही। खुद को जेडीयू लीडर विजय कुमार यादव का बेटा बताने वाले मन्नू की नाक से खून बह रहा था। वह बार-बार अपना होश खो रहा था। हेडक्वार्टर ने मांगी रिपोर्ट

हालांकि जब यह खबर मीडिया में आई, तो पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया। डीएसपी लॉ एण्ड आर्डर एलएम शर्मा को इसकी जांच का जिम्मा दिया गया है। वह अपनी रिपोर्ट एसएसपी को देंगे। यह रिपोर्ट हेडक्वार्टर भी भेजी जाएगी। वैसे इस मामले में एक पुलिस का ड्राइवर और दो अन्य पुलिसकर्मियों के नाम आ रहे हैं। वे सब मन्नू के साथ मारपीट तो किए ही, हथकड़ी लगाए उसे जमीन पर घसीटते रहे। वैसे इस मामले में किसी महिला ने प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई है, पर पुलिस ने इसमें छेड़खानी का मामला दर्ज किया और मन्नू को जेल भेजा। पुलिस की मानें तो मन्नू के पिता एक कांट्रेक्टर हैं। जब उसकी जांच कराने के लिए हॉस्पीटल भेजा जा रहा था, तो उस समय भी वह गाड़ी से कूद गया था। इससे भी उसे चोटें आई थीं।दो पुलिसकर्मी सस्पेंडमन्नू को पुलिस कस्टडी में पीटने और घसीटते हुए ले जाने के जुर्म में दो पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। डीएसपी लॉ एण्ड आर्डर ललित मोहन शर्मा ने एसएसपी आलोक कुमार को मंडे की शाम एक रिपोर्ट भेजी। इसके बाद एसएसपी ने सब इंस्पेक्टर वेद व्यास सिंह और ड्राइवर वाल्मीकि प्रसाद को सस्पेंड कर दिया।

डीएसपी लॉ एण्ड आर्डर ने बताया कि पुलिस के साथ भी उस लड़के ने मिसबिहेब किया। जहां तक घायल होने की बात है, तो वह पीएमसीएच ले जाने के क्रम में गाड़ी से ही कूद गया। उसे चोट लग गई। हां, इन पुलिसवालों ने बंधी रस्सी से उसे घसीटा है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए था। इसी आधार पर इनलोगों पर कार्रवाई की गयी है। उल्लेखनीय है कि मन्नू नामक इस लड़के को मौर्या कॉम्प्लेक्स में छेड़खानी के आरोप में पब्लिक ने ही पीटा था और फिर पुलिस के हवाले किया था।

Posted By: Inextlive