कभी गूंजते थे उसकी आवाज सुरों के साज पर आज धड़कन की धुन का साथ नहीं...अपनी साज और आवाज से एक पहचान कायम कर चुकी शास्त्रीय व लोक संगीत गायिका अंशु माला की जिंदगी कुछ ऐसे ही कशमकश में फंसी है. अंशु पटना के आईजीआईएमएस हॉस्पिटल के वॉर्ड नंबर 29 में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है.


साज और आवाज से एक पहचान बनाने वाली शास्त्रीय व लोक संगीत गायिका अंशुमाला की जिंदगी कशमकश में फंसी है। किस्मत ने अंशु को ऐसे दिन दिखाए कि उसकी दोनों किडनी खराब हो गई। भगवान के साथ अपने कहे जाने वालों ने भी मुंह फेर लिया है। IGIMS के वार्ड में अंशु जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रही है। पैसे के अभाव में अंशु का इलाज ढंग से नहीं हो पा रहा है। कुछ well wishers ने social networking sites पर अंशु की मदद के लिए अभियान शुरू किया है। आप भी अगर इसमें शामिल होना चाहते हैं तो डायरेक्ट उसके account में पैसे deposite कर सकते हैं। अंशु के सर सुर का ताज
पटना में सिपाही के पद पर कार्यरत ईश्वरानंद झा की बेटी अंशु ने कम उम्र से ही गायिकी के क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है। अंशु ने पटना यूनिवर्सिटी से म्यूजिक में ग्र्रैजुएशन किया। इसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीजी और फिर एम फील की डिग्री हासिल की। मिरांडा हाउस की टॉपर रही अंशु 16 भाषाओं में शास्त्रीय संगीत पेश कर चुकी है। उसने अपनी कला का लोहा देश के कोने-कोने में मनवाया है। 27 साल की उम्र में ही उसने अपार ख्याति हासिल की है। अंशु आकाशवाणी में भी प्रोग्राम देती आई है।


ससुराल वालों ने भी फेरा मुंहतीन साल पहले अंशु की शादी रांची की हरमू कॉलोनी के रहने वाले मधुप चंद्र झा से हुई। अंशु ने इसके बाद दिल्ली, मुम्बई और पटना को छोड़ कर रांची में रहने का फैसला किया। यहां अंशु को न तो रियाज का मौका मिलता और न ही किसी ने हौसला अफजाई की। अंशु को पहले से एक बच्चा था। दुबारा प्रेग्नेंट होने के बाद ही उसकी किडनी में इंफेक्शन हो गया। इस साल जनवरी-फरवरी में उसकी बहुत ज्यादा तबीयत खराब रहने लगी। इस हालत में उसे डिप्रेशन के दौर से भी गुजरना पड़ा। अंशु इस हालत में पटना आ गई। इसके बाद ससुराल वालों ने भी उससे मुंह फेर लिया। इस दौरान अंशु पटना के अलावा दिल्ली, लखनऊ तक से वापस लौट आई, लेकिन कोई निष्कर्ष न निकला। वहीं ससुराल से अभी तक किसी ने उसकी कोई खबर भी नहीं ली। दिल्ली यूनिर्वसिटी से एमए और एम फिल कर चुकी अंशु का कैसेट 'प्रिय पाहुन' काफी हिट हुआ। शादी के बाद सबकुछ छूट गया। अंशु का गला आज भी तान छेड़ता है, लेकिन शरीर जवाब दे चुका है। डायलिसिस की वजह से वह बहुत कमजोर हो चुकी है।

आप भी मदद कर सकते हैंName : ANSHU MALABank : State Bank of IndiaSBI A/C Number : 30356321958Branch : Delhi University, New DelhiI FSC Code : SBIN0010433

Posted By: Inextlive