एक बार फिर बिहार का नाम रोशन हुआ है. लगभग एक दशक बाद किसी बिहारी बाला को एनएसडी में एंट्री मिली है. डीडी-1 पर प्रसारित हो रहे सीरियल 'हम' की लीड कैरेक्टर 22 वर्षीय सुमन पटेल ने यह अचीवमेंट हासिल किया है.


लगभग तीन वर्षों बाद बिहार की एनएसडी में एंट्री हुई है। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा, नई दिल्ली में कंपीट करने वाली सुमन पटेल बिहार की अकेली लड़की है। सुमन ने बताया कि रंगकर्मी शशिभूषण की असामयिक मौत के बाद काफी बवाल हुआ था, जिसके बाद बिहार से एडमिशन को रोक दिया गया था। सुमन पटेल ने एक और रिकॉर्ड बनाया है। सुमन से पहले पटना की शोभना को आठ वर्ष पहले एडमिशन मिला था। सुमन पटेल मूलत: समस्तीपुर की रहने वाली है। उसने मगध महिला कॉलेज से ग्रेजुएशन किया है।बचपन से ही था शौक


सुमन ने बताया कि जब मैं बापू स्मारक स्कूल, कदमकुआं में पढ़ती थी, तभी से डांसिंग का शौक था। यह शौक धीरे-धीरे एक्टिंग में तब्दील हो गया। कॉलेज के बाद सुमन कला जागरण गु्रप से जुड़ गईं। सुमन ने मनभावन सावन, अंधों का हाथी, कारखाना, कायर, बंद कमरे की आत्मा, भटकते लोग, वीरांगना एवं चारुलता जैसे नाटकों में बतौर नायिका एक्टिंग की।

सुमन ने बताया कि जब एनएसडी में एडमिशन हुआ, तब मुझे ढाई लाख रुपए की सेक्योरिटी मनी देनी थी, ताकि संस्था तीन साल तक स्कॉलरशिप दे सके। पर, उसके पिता दवा व्यापारी दिलीप पटेल के पास इतने पैसे नहीं थे। हालांकि सुमन के गुरुदेव सुमन कुमार इसके गारंटर बने। सुमन के रोल मॉडल नसीरुद्दीन शाह हैं और वह उन्हीं के जैसे रंगमंच में नाम कमाना चाहती है।

Posted By: Inextlive