रेडियो सिटी पर कार्यक्रमों के बीच में आने वाले बब्बर शेर आज हर जबान पर है. इसी में नये तड़के के लिए रेडियो सिटी को तलाश थी नये बब्बर शेर की जिसके लिए पिछले कई दिनों से ऑन इयर कांटेस्ट जारी था.


चुने गये पांच फाइनलिस्ट के साथ रविवार को बीएनए में बब्बर शेर के ग्रैण्ड फिनाले का आयोजन किया गया। जिसमें जज की भूमिका में मौजूद थे लाफ्टर चैनल के फेमस कॉमेडियन प्रताप फौजदार। राधिका, विनायक, यावर जैदी, निकिता और शाहिद इकबाल, पांचो पार्टीसिपेंट के बीच जोरदार मुकाबला हुआ। प्रताप फौजदार की दी हुई लाइन पर सभी फटाफट शेर कह रहे थे और अंत में बाजी मारी यावर जैदी ने। इस बीच प्रताप फौजदार ने अपने फेमस पीसेज सुनाकर दर्शकों को खूब गुदगुदाया। कॉमेडी का स्तर गिरा है
प्रताप फौजदार ने कॉमेडी के स्तर के सवाल पर बात करते हुए कहा कि शुद्ध कॉमेडी का स्तर असली मायनों में तो गिरा ही है। अब सेंस ऑफ ह्यूमर नहीं बल्कि भौंडेपन से लोगों को हंसाने का काम किया जा रहा है। आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? इस सवाल पर प्रताप कहते हैं कॉमेडी टोटली डिमांड और सप्लाई का खेल है जिस तरह की डिमांड आती है उसी तरह की कॉमडी परोसी जाती है। फिल्मों में एक्टर्स गालियां देकर लोगों से तालियां बटोरते हैं तो कॉमेडियंस की अश्लील बातें सुनकर ठहाके क्यों नहीं लगाएंगे।

Posted By: Inextlive