एमिटी यूनिवर्सिटी में year back को लेकर फिर से students का प्रदर्शन दांव पर सैकड़ों students का सालDepression में आकर girl student पहुंची hospital कई हुए बेहोशStudents ने कहा अगर कम थी attendence तो exam में क्यों नहीं रोका?


सर आप ही बताएं, साल भर तक मेहनत से पढ़ाई की उसके बाद इग्जाम भी दिए जब रिजल्ट आया तो ईयर बैक लगी हुई थी। इसके बाद जब पता किया तो बताया गया कि हमारी अटेंडेंस कम थी इसकी वजह से पूरा साल बरबाद कर दिया गया। मेरे फ्यूचर का अब क्या होगा। अगर हमारी अटेंडेंस कम थी तो हमें पेपर देने से क्यों नहीं रोका गया? अगर पहले ही रोक देते तो कम से कम इग्जाम तो नहीं देते। उसके बाद जब रिजल्ट आया तो यह कहा गया कि वेट करो नोएडा से परमिशन आने के बाद क्लास दे दिया जाएगा लेकिन आज अचानक सभी को यह कह कर क्लास से बाहर कर दिया गया कि तुम्हारी ईयर बैक है इसलिए तुम लोग क्लास में नहीं बैठोगी। यह कहते कहते एमिटी यूनिवर्सिटी में बीकॉम आनर्स फस्र्ट ईयर की स्टूडेंट सुरभि की आंखों में आंसू आ गए। उसने रोते हुए कहा कि अब मैं पैरेंट्स को क्या कहूं अगर मेरा ईयर बैक क्लियर नहीं हुआ तो सच में सुसाइड कर लूंगी.
सैकड़ों students की year back
एमिटी यूनिवर्सिटी में पिछले कई दिनों से पीसीआई से आवेदन को लेकर बीफार्मा स्टूडेंट्स का चल रहा बवाल थम भी नहीं पाया था कि यूनिवर्सिटी ने कई कोर्सेज के करीब 150 स्टूडेंट्स की ईयर बैक लगा दी। इसके बाद स्टूडेंट्स का गुस्सा भड़क उठा। उन्होंने यूनिवर्सिटी के अंदर ही हंगामा करना शुरु कर दिया। मामला जब तक एडमिनिस्ट्रेशन की समझ में आता तब अपने फ्यूचर को तबाह होते देख बीकॉम आनर्स की एक स्टूडेंट सुरभि इतना डिप्रेशन में चली गई कि उसका ब्लड प्रेशर लो हो गया और वह बेहोश हो गई। स्टूडेंट्स ने गंभीर हालत में उसे पत्रकारपुरम स्थित फोर्ड अस्पताल में भर्ती कराया है। धरने पर बैठे एलएलबी के स्टूडेंट दीपक ने बताया कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने सैकड़ों बच्चों की ईयर बैक लगा दी है।
एमिटी यूनिवर्सिटी ने बीकॉम आनर्स, बीबीए, बीएलआईबी, बीसीए समेत कई कोर्सेज के करीब 400 बच्चों की ईयर बैक लगा दी। जैसे जैसे स्टूडेंट्स को इस बात की जानकारी होती गई, स्टूडेंट्स का जमावड़ा मल्हौर स्थित  एमिटी यूनिवर्सिटी कैंपस में लगना शुरु हो गया। थोडी देर में सैकड़ों की तादाद में स्टूडेंट्स कैंपस के गेट के पास जमा हो गए और यूनिवर्सिटी प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। स्टूडेंट्स ने बताया कि इस बीच करीब 11.30 पर बीकॉम आनर्स फस्र्ट ईयर में पढऩे वाली सुरभि जायसवाल की हालत एकदम से बिगड़ गई और वह वही पर  बेहोश होकर गिर गई.
कई बेहोश भी हो गए
सुबह से शुरु हुआ स्टूडेंट्स का प्रदर्शन देर रात तक जारी रहा। देर रात धरने पर बैठे कई स्टूडेंट्स की हालत बिगड़ गई। स्टूडेंट्स ने अनुसार करीब आधा दर्जन स्टूडेंट्स बेहोश हो चुके हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि जब तक यूनिवर्सिटी प्रशासन उनकी ईयर बैक नहीं हटाता है वह अपना प्रदर्शन नहीं समाप्त करेंगे। यूनिवर्सिटी उनसे मोटी फीस वसूल करता है और पेपर अच्छे होने के बाद भी उनकी ईयर बैक लगा दी गई है। वहीं एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन के पीआरओ आशुतोष चौबे ने बताया कि कुछ बच्चों की ईयर बैक लगी है। इसी वजह से वह हंगामा कर रहे थे लेकिन वह भी चार बजे तक चले गए थे जबकि बच्चे देर रात तक कैंपस के गेट के आगे धरने पर बैठे हुए थे। उन्होंने बताया कि सुरभि की तबीयत पहले से ही खराब थी जिसके चलते उसको अस्पताल में भर्ती किया गया था.

Posted By: Inextlive