फिल्म 'आरक्षणÓ के promotion के लिए 4 अगस्त को लखनऊ में होगी film की star cast Students के साथ होगा interaction और debateVenue को लेकर जारी हैं अटकलें film content को लेकर भी विरोध की तैयारी


सैफ के आने में संदेह
चार अगस्त को एक बार फिर लखनऊ में बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा होगा। इस दिन फेमस डायरेक्टर प्रकाश झा अपनी मोस्ट एवेटेड फिल्म 'आरक्षणÓ के प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टारकास्ट के साथ सिटी में होंगे। टीम में आकर्षण का केन्द्र होंगे बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन। इसके साथ ही मनोज बाजपेई, सैफ अली खान, दीपिका पादुकोण और प्रतीक बब्बर भी स्टूडेंट्स से इंटरैक्ट करेंगे। फिल्म और स्टारकास्ट को लेकर लखनवाइट्स में जबरदस्त क्यूरियोसिटी दिख रही है। वहीं फिल्म के कंटेट को लेकर कुछ लोगों ने अपना विरोध भी जताया है और बॉयकॉट की वार्निंग दी है.
but where
फिल्म 12 अगस्त को रिलीज होगी। इसके प्रमोशन के लिए सभी स्टार्स यहां आरक्षण को लेकर होने वाले एक डिबेट में भी हिस्सा लेंगे। लेकिन यह डिबेट कहां होगी, इस बारे में अभी तक कुछ भी साफ नहीं है। पहले इस फिल्म के प्रमोशन के लिए लखनऊ यूनिवर्सिटी, लोहिया यूनिवर्सिटी समेत कई बड़े एजुकेशनल इंस्टीट्यूट्स से संपर्क किया गया पर कहीं भी परमीशन नहीं मिली। इसके बाद प्रोग्राम कराने का काम संभालने वाली कंपनी के बदलने की सूचना मिली और सुगबुगाहट शुरु हुई कि फिल्म की स्टारकास्ट पिकासो इंस्टीट्यूट में स्टूडेंट्स से मिलेगी। लखनवाइट्स से आरक्षण की स्टारकास्ट कहां इंटरैक्ट करने वाली है इसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही है। वैसे सिटी में फिल्म प्रमोशन के इस प्रोग्राम का मैनेजमेंट संभाल रहे प्रमिल द्विवेदी के अनुसार अमिताभ बच्चन, मनोज बाजपेई, दीपिका, प्रतीक बब्बर और फिल्म के निर्देशक प्रकाश झा सबसे पहले गोमती नगर के होटल लीनेज में मीडिया के लोगों से रूबरू होंगे। प्रमिल द्विवेदी ने बताया कि फिलहाल सैफ अली खान का आना संदिग्ध है.
 नहीं ली गई है permission
इंडिया मीडिया रिलेशन्स के मुख्य कार्यपालक अधिकारी प्रमिल द्विवेदी ने कार्यक्रम के बारे में बताया कि फिल्म की स्टारकास्ट होटल में पत्रकारों से बातचीत के बाद गोमती नगर में ही सीएमएस में स्टूडेंट्स से मुलाकात करेगी। टीम यहां के स्टूडेंट्स के साथ आरक्षण पर डिबेट भी करेगी। इसके लिए पूरे कार्यक्रम की परमीशन डीएम, लखनऊ से ली जा चुकी है। वहीं एडीएम ईस्ट डॉ। अनिल कुमार सिंह से संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि ऐसे किसी भी प्रोग्राम की अनुमति नहीं दी गई है। किसी भी एजूकेशनल इंस्टीट््यूट में ऐसे कार्यक्रम को लेकर परमीशन के लिए कोई आवेदन नहीं किया गया है.
सात सौ से अधिक registration
फिल्म की स्टारकास्ट से उन्हीं स्टूडेंट्स को मिलने का मौका मिलेगा जिन्होंने अपना रजिस्ट्रेशन करा रखा है। स्टूडेंट्स के रजिस्ट्रेशन करने और कार्ड बनाने का काम निराला नगर स्थित इकबाल नारायण इग्नू कम्यूनिटी कॉलेज चल रहा था। मंगलवार को यहां दिनभर डिबेट में पार्टिसिपेट करने के लिए स्टूडेंट्स का तांता लगा रहा है। इसके को-आर्डीनेटर रवि नारायण पाण्डेय ने बताया कि यहां पर दिन भर में सात सौ से अधिक लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराए हैं। इनके एंट्री पास बुधवार को जारी किए जाएंगे।
फिल्म का करेंगे विरोध
वहीं स्वराज्य पार्टी ऑफ इंडिया ने फिल्म के कंटेंट को लेकर असंतोष जाहिर किया है। पार्टी के अध्यक्ष अनुपम मिश्रा ने बताया कि किसी भी फिल्म में जातिगत आधार पर लोगों की भावनाओं से नहीं खेला जा सकता। टीम के निर्देशक भी एक इंडियन हैं। उन्हें यह सोचना होगा कि कहीं उनकी फिल्म से हिंसा ना फैल जाए। अगर वास्तव में आरक्षण की टीम डिबेट ही करना चाहती है तो ओपन मंच पर आए। इसके लिए वह छुप-छुपा के प्रोग्राम क्यों कर रहे हैं? अनुपम मिश्रा ने कहा कि वो12 अगस्त को ही अपने साथियों के साथ फिल्म देखेंगे। यदि फिल्म में कोई भी जातिगत बिखराव वाली बात हुई तो वहीं से फिल्म का बॉयकाट शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं इस बारे में एक पत्र डीएम को भेजा जा चुका है। सभी सिनेमाघर मालिकों को भी लेटर दिया जा चुका है। ऐसी फिल्म के प्रदर्शन पर अनहोनी के लिए प्रशासन और सिनेमाघर खुद जिम्मेदार होंगे।

Posted By: Inextlive