sunil.yadav@inext.co.inचुनावी माहौल को देखते हुए सरकार एक के बाद एक लुभावनी घोषणाएं कर रही है. कुछ भी हो लेकिन ओवरऑल बेनीफिट पब्लिक का ही है. अभी तक प्रदेश भर के सरकारी अस्पतालों में पर्चा एक रुपये के साथ गरीबों के लिए सभी प्रकार का इलाज नि:शुल्क था. कुछ दिन पहले सामान्य मरीजों के लिए एक्स-रे नि:शुल्क हुआ और अब पैथोलॉजी की जांचें भी अमीर गरीब सबके लिए नि:शुल्क होंगी. जल्द ही सरकार इसकी घोषणा कर सकती है. इससे प्रदेश भर में सरकार का लगभग 18 से 20 करोड़ रुपये का अतिरिक्त सलाना खर्च आएगा.


शासन को भेजा प्रस्ताव

अभी तक सरकारी अस्पतालों में सभी प्रकार की सुविधाएं सिर्फ बीपीएल मरीजों के लिए ही नि:शुल्क हुआ करती थीं। एक रुपये के पर्चे के साथ इमर्जेंसी सेवाएं ही फ्री थीं। ओपीडी ओर इनडोर मरीजों को इलाज की कीमत चुकानी पड़ती थी लेकिन कुछ दिन पहले सरकार ने एक्स-रे को फ्री करने की घोषणा की। अब सरकार बड़ा फैसला लेते हुए पैथोलॉजिकल जांचों को फ्री करने जा रही है। इसमें एक अनुमान के तौर पर लगभग 18-20 करोड़ का खर्च आएगा। सभी हॉस्पिटल से सलाना होने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा गया है। शासन का आदेश मिलते ही स्वास्थ्य विभाग इसे पूरे प्रदेश के अस्पतालों में लागू करने के आदेश देगा। प्रमुख सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रवीर कुमार ने बताया कि अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। जब होगा तो बताया जाएगा.

एक्स-रे हुआ था फ्री

अभी कुछ दिन पहले ही सरकार ने एक्स-रे फ्री का आदेश दिया था। अभी तक स्वास्थ्य विभाग को इसके लिए लगभग 8 करोड़ रुपये सालाना मिलते थे। एक्स-रे की फिल्म और मशीन में आने वाला खर्च इस राशि के अलावा मरीजों से मिलने वाले चार्ज से निकलकर आता था। लेकिन, अब पूरा खर्च सरकार ही देगी.

बीपीएल के लिए तो सब फ्री

सरकारी अस्पतालों में बीपीएल मरीजों के लिए पहले से ही सब प्रकार का इलाज और जांचें फ्री हैं, लेकिन असली बीपीएल मरीजों को इसका लाभ मिलने पर लगातार प्रश्न उठते रहे हैं। ज्यादातर के पास कार्ड ही नहीं होते, जिन मरीजों का बीपीएल के नाम पर इलाज होता है उनमें से ज्यादातर मंत्री, विधायक, आईएएस अधिकारियों और पत्रकारों के सिफारिश से ही होते हैं। शायद इसी कारण सरकार अब सभी प्रकार के मरीजों लिए सब कुछ फ्री करने की तैयारी कर रही है। बलरामपुर हॉस्पिटल के सीएमएस डॉ। यूएन राय ने बताया कि पैथोलॉजी पर रिपोर्ट मांगी गई है, जिसका डाटा एकत्र किया जा रहा है। एक्स-रे सभी रोगियों के लिए फ्री है। हालांकि, मेडिकल फिटनेस बनवाने के लिए आने वालों की जांच फ्री में नहीं है। इमरजेंसी में सभी प्रकार के मरीजों के लिए सब फ्री है। अभी रोगी कल्याण समिति से मिलने वाले पैसे से ही हॉस्पिटल में एक्सरे और पैथोलॉजी का खर्च चलता था अगर ये सब फ्री कर दिए गए तो उसके लिए अलग से लगभग 30-40 लाख रुपए अतिरिक्त बजट की जरूरत पड़ेगी.

क्‍या कहते है जानकार

पैथोलॉजी जांचें नि:शुल्क करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया है। इस पर अभी कोई आदेश नहीं मिला है। डॉ। एएस राठौर डीजी हेल्थ

Posted By: Inextlive