अमेरिका के रेयान लोचे ने गुरुवार को एक बार फिर हमवतन माइकल फेल्प्स पर दबदबा कायम करते हुए रोमांचक अंदाजा में न सिर्फ 200 मीटर इंडिविजुअल मेडले का गोल्ड जीता बल्कि अपना ही पुराना रिकॉर्ड तोडक़र नया रिकॉर्ड कायम कर दिया.


चाइना के शंघाई में चल रही वल्र्ड स्विमिंग चैंपियनशिप में यह दूसरा मौका है, जब लोचे ने फेल्प्स को मात दी है. इससे पहले उन्होंने 200 मीटर फ्रीस्टाइल में फेल्प्स को पछाडक़र गोल्ड मेडल जीता था. लोचे ने यह रेस एक मिनट और 54 सेकेंड में पूरी की और सेकेंड के दसवें हिस्से से 2009 में इसी इवेंट में बनाया अपना वल्र्ड रिकॉर्ड तोड़ दिया. फेल्प्स को सिल्वर और हंगरी के लैस्लो सेह को ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा. Critics को दिया जवाब
2010 में पॉलीयूरेथेन स्विम सूट पर लगे बैन के बाद यह पहली बार है जब किसी स्विमर ने नया वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया है. इस जीत के साथ 26 साल के लोचे ने खुद को फेल्प्स से बेहतर साबित कर दिया. काफी समय से फेल्प्स और लोचे में कौन बेहतर है को लेकर बहस छिड़ी हुई थी. इसी चैंपियनशिप में जब 200 मीटर फ्रीस्टाइल में लोचे ने फेल्प्स को पछाडक़र गोल्ड जीता, तब काफी लोगों ने इसे तुक्का करार दिया था, लेकिन इस जीत से लोचे ने अपने सभी क्रिटिक्स की बोलती बंद कर दी.  ‘Feeling better’


दूसरी तरफ 14 ओलंपिक गोल्ड मेडल जीतने वाले फेल्प्स अभी तक इस चैंपियनशिप में अपनी वह फॉर्म नहीं दिखा सके हैैं, जिसके लिए दुनिया भर में उन्हें जाना जाता है. हालांकि इसके बावजूद वह बुधवार को 200 मीटर बटरफ्लाई का गोल्ड जीतने में कामयाब रहे थे. इस रेस में सिल्वर जीतने के बाद उन्होंने कहा, ‘मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है मैं फिनिश से थोड़ा दूर रह गया जिसका खामियाजा रेस गंवाकर भुगतना पड़ा.’ फेल्प्स ने कहा, ‘मैं थोड़ा निराश हूं, लेकिन अगर 2008 ओलंपिक से तुलना करें तो यहां मैंने ज्यादा तेज समय निकाला. ऐसे में यह मेरे लिए अच्छा है.’

Posted By: Kushal Mishra