It’s not easy to get long locks but if you are one lucky person then you need to maintain it really well. One tricky part is the hairstyle. We requested Shehroz Anwar a graduation student to help us out who was kind enough to demonstrate a few easy hairstyles for us. And yes! she isn’t wearing a wig here. Surprised?

Style1
इसे बनाने के लिए पहले एक साइड की मांग निकाल कर किनारे के बालों को पिनअप कर लें।
अब बालों को नीचे की ओर करके उसे राउंड शेप में सिर के ऊपर घुमाएं और फिर पिनअप कर दें। आगे से हल्की फ्लिक्स भी निकाल सकती हैं।
Style2

इस हेयरस्टाइल के लिए पहले एक पोनीटेल बनाएं। फिर जलेबी की तरह उसे ट्विस्ट करते हुए जूड़ा बना लें और उसे पिनअप कर लें। अब आप जूड़े को फ्लावर्स, पिन्स वगैरह से डेकोरेट कर सकती हैं.
Style3
सबसे पहले एक पोनीटेल बनाकर बालों को छोटे-छोटे पाटर्स में डिवाइड करके उनकी चोटियां बना लें। अब सभी चोटियों के नीचे के सिरे को रिबन से मिलाकर गूंथ लें और फिर उसे फोल्ड करके ऊपर बांध लें। अगर आपके बाल ज्यादा लंबे हैं तो उसे तीन फोल्ड्स में भी बांध सकती हैं.अब बालों को एक्सेसरीज से डेकोरेट करें।
Shehroz’s hair care routine
शहरोज अपने एक्स्ट्राऑर्डिनरी लंबे बालों को हेल्दी रखने के लिए उन्हें हफ्ते में दो बार ऑयल करती हैं। कंडिशनिंग के लिए शहरोज ऐग का यलो पार्ट या फिर चाय की पत्ती का पानी यूज करती हैं और केमिकल प्रोडक्ट्स से दूर रहती हैं। बालों में डैंड्रफ दूर करने के लिए शहरोज मेथी या दही यूज करती हैं।

Posted By: Inextlive