Allahabad: होली की खुमारी का असर संडे को एनसीजेडसीसी खूब चढ़कर बोला. लोकरंग महोत्सव के अंतिम दिन में हरियाणा की फाग की प्रस्तुति ने दर्शकों को सराबोर किया. उसके बाद फैजाबाद के लोकनृत्य फरवाही की शानदार प्रस्तुति से खूब ताली बटोरी. इस नृत्य में लाठी का शानदार प्रयोग कलाकारों ने किया. लाठी पर चलते हुए लाठी का पिरामिड बनाया तो आडियंस ने वंस मोर की डिमांड कर डाली. इस अद्भभुत डांस की डिमांड को देखते हुए कलाकारों ने दोबारा इसकी पेशकश कर दर्शकों की डिमांड को शांत किया. लोकरंग महोत्सव का संडे को अंतिम दिन था. चार दिनों तक चले इस महोत्सव में लोक कला का नजारा देखने को मिला.

शैलेष को मिला फोक आर्ट अंबेस्डर अवार्ड 

लोकरंग महोत्सव के अंतिम दिन शैलेष श्रीवास्तव को फोक आर्ट अंबेस्डर का अवार्ड दिया गया। वहीं इससे पहले रंगमंडल के निदेशक अतुल यदवंशी ने कहा कि यह लोकरंग का समापन नहीं बल्कि शुरुआत है। उन्होंने कहा कि लोककला हमारी पहचान है, ऐसे में ज्यादा से ज्यादा लोगों तक इसको पहुंचाया जाएगा। वहीं हरियाणा से आए शीशपाल, बिहार के संत कुमार, फैजाबाद के मुकेश कुमार को फोक आर्ट मास्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया. 

 

Posted By: Inextlive