- उत्तराखंड में भी सपा-बसपा गठबंधन में लड़ रहे हैं चुनाव

HARIDWAR: बहुजन समाज पार्टी ने नैनीताल और अल्मोड़ा संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं. नैनीताल से राजेश दुबे और अल्मोड़ा से सुंदरलाल धौनी बसपा-सपा के गठबंधन प्रत्याशी बनाए गए हैं, जबकि हरिद्वार से डॉ. अंतरिक्ष सैनी को पहले बसपा अपना प्रत्याशी घोषित कर चुकी है. उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश की तरह ही सपा-बसपा उत्तराखंड में भी यह चुनाव गठबंधन के तहत लड़ रही हैं.

मायावती की होंगी रैलियां
बसपा प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप बालियान और प्रदेश प्रभारी सूरजमल ने वेडनसडे शाम प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सपा के साथ गठबंधन में बसपा के हिस्से राज्य की पांच संसदीय क्षेत्रों में से चार हरिद्वार, नैनीताल, अल्मोड़ा और टिहरी आई, जबकि पौड़ी संसदीय सीट सपा के हिस्से में गई. प्रत्याशियों की घोषणा बसपा सुप्रीमो मायावती की स्वीकृति के बाद की गई. टिहरी सीट पर भी अगले कुछ दिन में प्रत्याशी घोषित कर दिया जाएगा. उत्तराखंड में बसपा ने लोकसभा चुनाव के लिए कसरत शुरू कर दी है. पार्टी सुप्रीमो मायावती की रैलियां भी तय कर दी हैं. मायावती छह अप्रैल को हरिद्वार और रुद्रपुर में चुनावी रैली को संबोधित करेंगी. गढ़वाल मंडल में मायावती की चुनावी रैली हरिद्वार के रुड़की में होगी.

Posted By: Ravi Pal