-गूगल प्ले स्टोर पर वोटर्स को गुमराह कर रहे फर्जी इलेक्शन एप्लीकेशन

-इलेक्शन एप सर्च करने पर गूगल प्ले स्टोर में दर्जनों फर्जी एप खुल रहे

kanpur@inext.co.in
KANPUR : स्मार्ट वोटर्स और यूथ को घर बैठे सुविधाएं देने के लिए इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने वोटर हेल्पलाइन के नाम से एक अप्लिकेशन लॉन्च किया है. इस एप के जरिए वोटर्स को इलेक्शन संबंधी सभी तरह की डिटेल के साथ इलेक्शन की डेट और पिछले इलेक्शन के रिजल्ट के बारे में पूरी जानकारी दी गई है. लेकिन गूगल प्ले स्टोर पर सर्च करते ही दर्जनों फर्जी वोटर्स एप मिल जाएंगे. वोटर आईडी लिस्ट 2019, वोटर्स नेम सर्च, वोटर लिस्ट 2019 समेत दर्जनों एप फर्जीवाड़ा कर लोगों को अपना शिकार बना रहे हैं. खास बात यह कि प्रशासन को इस बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ऑनलाइन फ्रॉड कर देते..
इलेक्शन-2019 से मिलते-जुलते नाम से फर्जी एप गूगल प्ले स्टोर पर रन कर रहे हैं. इन सभी एप में विज्ञापन भरे पड़े हैं. इसमें इलेक्शन से संबंधित फर्जी फॉर्म भी मिल जाएगा, फॉर्म भरकर सब्मिट करने के बाद फॉर्म अचानक गायब हो जाएगा. मामले में आईटी एक्सपर्ट सौरभ द्विवेदी ने बताया कि ऐसे फर्जी अप्लिकेशन में डिटेल लेने के बाद हैकर आपके बैंक अकाउंट तक पहुंच जाते हैं और लाखों रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड कर देते हैं.

वोटर्स को ऑनलाइन सुविधाएं
चुनाव आयोग ने वोटर्स को घर बैठे सुविधाएं देने और वोटिंग के प्रति जागरूक करने के लिए ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तैयार किया है. वोटर हेल्पलाइन अप्लिकेशन इंस्टॉल करने पर आपको इलेक्शन से संबंधी सभी जानकारियां मोबाइल पर ही मिल जाएंगी. इस एप पर ईवीएम से संबंधित एक वीडियो , वीवीपैट से भी संबंधित पूरी जानकारी दी है. इसके अलावा एप में वोटर बनने के लिए आवेदन के साथ ही आप इलेक्शन से संबंधित कंप्लेन भी सीधे चुनाव आयोग से कर सकते हैं.

---------

ये फर्जी एप मिलेंगे

-आईडी लिस्ट 2019

-वोटर्स नेम सर्च

-वोटर लिस्ट 2019

-वोटर आईडी लिस्ट 2019

-सर्च नेम इन वोटर लिस्ट

-मिसिंग वोटर्स

-ऑल इंडिया वोटर्स लिस्ट

-----------

चुनाव आयोग के एप

-वोटर हेल्पलाइन

-ऑनलाइन वोटर एप एनवीएसपी

होली पर आयोग की कड़ी नजर
होली के मौके पर चुनाव आयोग की 30 टीमें सक्रिय कर दी गई हैं. यह होली के मौके पर होने वाले पॉलिटिकल आयोजनों पर अपनी पैनी नजर रखेगी. इसके अलावा चोरी-छिपे वीडियो रिकॉर्डिग भी की जाएगी. वहीं एडीएम सिटी विवेक श्रीवास्तव के मुताबिक पॉलिटिकल पार्टियों द्वारा होली के आयोजनों की सिटी मजिस्ट्रेट से परमीशन लेनी होगी.

गूगल प्ले स्टोर पर कई फर्जी वोटर एप सक्रिय हैं, यह आपके माध्यम से जानकारी मिली है. आईटी टीम को मामले में लगाया जाएगा. चुनाव आयोग को इस संबंध में पूरी जानकारी भेजी जाएगी. अगर आप किसी तरह की गड़बड़ी का शिकार हो जाएं तो तुरंत डीएम ऑफिस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं.
- विजय विश्वास पंत, जिला निर्वाचन अधिकारी व डीएम, कानपुर नगर.

Posted By: Manoj Khare