मेरठ में कुल पॉपुलेशन में से 33.31 फीसदी हैं 18-39 एजग्रुप के युवा वोटर्स

पॉपुलेशन के सापेक्ष 65.29 फीसदी वोटर्स में सर्वाधिक 50 फीसदी की भागेदारी युवाओं की

meerut@inext.co.in

MEERUT : आगामी 11 अप्रैल को मेरठ के 50 फीसदी युवा वोटर्स सरकार बनाने में भागेदारी दर्ज कराएंगे. 18-39 एजग्रुप के ये वोटर्स हापुड़-मेरठ समेत तीन अन्य लोकसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेकर लोकतंत्र को मजबूत बनाएंगे. वोटर लिस्ट में युवाओं की बड़ी भागेदारी जहां चुनाव के प्रति जोश को दर्शा रही है तो वहीं मजबूत लोकतंत्र की बहाली में भी मददगार साबित होगी. मेरठ के डीएम अनिल ढींगरा ने बताया कि कुल वोटर्स में से 33.31 प्रतिशत युवा वोटर्स हैं. यह स्वच्छ एवं स्वस्थ लोकतंत्र के लिए बेहतर है तो वहीं दर्शा रहा है कि युवाओं में वोटिंग को लेकर रुचि है. युवाओं के नाम वोटर लिस्ट जोड़ने का काम चल रहा है.

 

33.31 प्रतिशत युवा

मेरठ की अनुमानित आबादी 24,71,289 में से सर्वाधिक 38.97 प्रतिशत आबादी 18 से 39 वर्ष के बीच के युवाओं की है और इनमें से 33.41 प्रतिशत वोटर हैं. युवाओं की लोकतंत्र में मजबूत भागेदारी निश्चित है लोकसभा चुनाव 2019 में एक बेहतर, मजबूत और कारगर सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएगी. वहीं बताया कि वोटर लिस्ट में 29816 (.77 प्रतिशत) 18-19 एजग्रुप के वे वोटर्स भी शामिल हैं जो पहली बार मतदान प्रक्रिया में हिस्सा लेंगे. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 31 जनवरी को प्रकाशित जनपद की वोटर लिस्ट में कुल पॉपुलेशन (3857200) में 65.29 प्रतिशत वोटर लिस्ट में शामिल हैं.

 

एक नजर में..

3857200-मेरठ की वर्तमान अनुमानित आबादी

 

2471289-आबादी में शामिल 18 प्लस

 

64.07 प्रतिशत-कुल आबादी में 18 प्लस का प्रतिशत

 

2518401-मेरठ में कुल वोटर्स

 

65.29 प्रतिशत-मेरठ की आबादी के सापेक्ष वोटर्स का प्रतिशत

 

एजग्रुप वोटर्स प्रतिशत

18-19 29816 .77

20-29 573821 14.88 33.31

30-39 681048 17.66

 

40-49 524198 13.59

50-59 362252 9.39

60-69 213171 5.53 31.98

70-79 97111 2.52

80 प्लस 36984 .96

--------------------------------

2518401 65.29

 

80 प्लस की संख्या 36984

मेरठ में वोटर लिस्ट में शामिल 80 प्लस की संख्या 36984 है. जो कुल वोटर्स का .96 प्रतिशत है. वहीं अनुमानित आबादी में 80 प्लस की संख्या वोटर लिस्ट में शामिल वोटर्स में से कम है. यह 24594 है. जो आबादी का .64 है. वोटर लिस्ट में संख्या अधिक होने के पीछे मृत वोटर्स का नाम लिस्ट में शामिल होना बताया जा रहा है. सहायक निर्वाचन अधिकारी रामचंद्र ने बताया कि पूर्व में अभियान चलाकर मृत वोटर्स के नाम लिस्ट से हटाए थे, भी भी कुछ मृत वोटर्स के नाम लिस्ट में हैं जिन्हें हटाने के लिए आयोग के निर्देश पर वृहद अभियान चलाया जाएगा. हालांकि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और हटाने का काम फिलहाल चल भी रहा है.

Posted By: Lekhchand Singh