डेढ़ लाख से अधिक वोटरों को अब तक नहीं मिला मतदाता पहचान पत्र.

वोटर आईडी में हो रहे विलंब को लेकर आशंकित हैं पहली बार मतदाता बने लोग

prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: डेढ़ लाख से अधिक मतदाता बेसब्री से वोटर आईडी का इंतजार कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव सिर पर होने के बावजूद उन्हें मतदाता पहचान पत्र अभी तक नहीं मिला है. जिला निर्वाचन कार्यालय ने इन वोटरों का नाम मतदाता सूची में शामिल कर रखा है. वोटर आईडी मिलने में हो रही देर को लेकर वे आशंकित हैं. कहना है कि मतदान के कुछ समय पूर्व यदि वोटर आईडी बांटने का काम शुरू किया गया तो तमाम लोग इससे वंचित रह जाएंगे. उस वक्त बीएलओ से लेकर चुनाव ड्यूटी में लगे तमाम कर्मचारी व अधिकारी और भी व्यस्त हो जाएंगे.

वितरण में चबाने पड़ेंगे लोहे के चने
मतदाताओं को वोटर आईडी मिलने में हो रहे बिलंब की एक अहम वजह बताई जा रही है. जिला निर्वाचन कार्यालय से जुड़े सूत्रों की मानें तो वोटर आईडी की छपाई के लिए आर्डर दे दिए गए हैं. यह काम लखनऊ मुख्यालय स्तर से हुआ है. वोटर आईडी की छपाई होने के बाद उसे यहां भेजा जाएगा. यहां मिलते ही विधानसभावार उसकी छंटाई की जाएगी. इसके बाद वितरण का काम शुरू होगा. मतलब यह कि अभी तक वोटर आईडी की छपाई हुई ही नहीं है. ऐसे में यदि मतदान की समय वोटर आईडी भेजी गई तो वोटरों द्वारा लगाए जा रहे कयास सच भी साबित हो सकते हैं.

कैसे करें छपाई, निर्देश नहीं हैं भाई
जिले में वोटर आईडी प्रिंट करने वाली दो मशीन है. जिम्मेदार चाहते तो थोड़ी सी मेहनत में समय से वोटर आईडी जनपद में ही तैयार की जा सकती थी. मगर ऐसा नहीं किया गया. दबी जुबान विभागीय लोग बताते हैं कि मशीन है जरूर पर उससे प्रिंट करने के निर्देश नहीं मिला है. बगैर निर्देश के एक भी वोटर आईडी यहां से प्रिंट नहीं की जा सकती है. लोकसभा के उप चुनाव में इस मशीन का प्रयोग किया गया था. काम धीमा देखते हुए कौशाम्बी और प्रतापगढ़ व फतेहपुर की भी मशीनें मंगा ली गई थीं. मतलब यह कि यह मशीन पूरी तरह से हाथी दांत साबित हो रही है.

विधान सभा पुरुष महिला थर्ड जें. कुल

फाफामऊ 2631 3292 0 5923

सोरांव 3862 4754 1 8617

फूलपुर 4638 5154 1 9793

प्रतापपुर 5381 6138 26 11545

हंडिया 4405 4853 1 9259

मेजा 3983 4373 6 8362

करछना 4498 5349 1 9848

इलाहाबाद वेस्ट 7748 7843 4 15595

इलाहाबाद नार्थ 2863 3167 4 6034

इलाहाबाद साउथ 3563 3740 8 9311

बारा 3918 4731 0 8649

कोरांव 4205 4514 0 8719

कुल 51695 57908 52 109655

हमारे आने से पहले यहां दो मशीनें मौजूद हैं, पर बड़े पैमाने पर कार्डो की छपाई उससे संभव नहीं है. न ही ऊपर से कोई निर्देश मिला है. दिल्ली में मुख्यालय से कार्ड छपवाए जा रहे हैं. मतदान पूर्व हरहाल में सभी को उनकी वोटर आईडी मिल जाएगी.
- कृष्णचंद्र बाजपेयी,सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी

Posted By: Vijay Pandey