लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज यानि 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश समेत भारत के कई लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है । राज बब्बर समेत कई नेताओं ने अपने मताधिकार उपयोग किया है। आइये वोटिंग के बाद उनके कुछ तस्वीरों को देखें।


कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण में आज यानि 18 अप्रैल को उत्तर प्रदेश के आठ और बिहार के पांच सीटों के अलावा भारत के कई लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है । राज बब्बर, किरण बेदी, फारुख अब्दुल्ला अश्विनी कुमार चौबे समेत कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। आइये, मतदान के बाद की उनकी तस्वीरों पर एक नजर डालें। निर्मला सीतारमण और पी चिदंबरम ने किया मतदान लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे फेज में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने मतदान किया। निर्मला सीतारमण ने बंगलुरु दक्षिण संसदीय क्षेत्र के जयनगर में पोलिंग बूथ 54 पर अपने मताधिकार का उपयोग किया। वहीं, पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम ने अपनी पत्नी नलिनी चिदंबरम, बेटे कार्तिक और बेटी श्रीनिदी रंगाराजन के साथ शिवगंगा के कराईकुडी में मतदान किया। किरन बेदी


पुडुचेरी की उप राज्यपाल किरन बेदी ने पुडुचेरी में मतदान किया। तस्वीर में देख सकते हैं कि वह वोटिंग के लिए लाइन में खड़ी हैं। राज बब्बर

यूपी कांग्रेस प्रमुख और फतेहपुर सीकरी से पार्टी के उम्मीदवार राज बब्बर ने आगरा के राधा बल्लभ इंटर कॉलेज में पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। वोट डालने के बाद उन्होंने एक तस्वीर भी खिंचवाई है।

नजमा हेपतुल्ला मणिपुर की राज्यपाल नजमा हेपतुल्ला ने इंफाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।  फारुक अब्दुल्लाफारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला ने श्रीनगर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के मुंशी बाग इलाके में एक पोलिंग बूथ पर अपना वोट डाला। श्रीकांत शर्माउत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मथुरा के गोवर्धन ब्लॉक में बूथ संख्या 48 पर अपना वोट डाला।अश्विनी कुमार चौबे केंद्रीय मंत्री और बक्सर से भाजपा सांसद अश्विनी कुमार चौबे ने भागलपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।एच डी देवगौड़ा  पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस नेता एचडी देवगौड़ा और उनकी पत्नी ने हसन के पडुवलहिप्पे में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।एच डी कुमारस्वामी कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है।एन बिरेन सिंहमणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इंफाल के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।

Posted By: Mukul Kumar