उत्तर प्रदेश शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की फिल्म 'राम की जन्मभूमि' चुनाव में माहौल को गर्म कर सकती है। यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होने को तैयार है।

* शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष की फिल्म को सेंसर बोर्ड की मंजूरी
* 29 मार्च को रिलीज करने की तैयारी, मंदिर बनने के पक्षधर हैं वसीम

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: अपने विवादित बयानों से सुर्खियों में रहने वाले उप्र शिया वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष वसीम रिजवी की फिल्म 'राम की जन्मभूमि' चुनाव में माहौल को गर्म कर सकती है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को अनुमति प्रदान कर दी है। आगामी 29 मार्च को इसे रिलीज करने की तैयारी की जा रही है। ध्यान रहे कि इस फिल्म को रिलीज न करने के लिए अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम और टाइगर मेमन के भाई अब्दुल मेमन ने वसीम रिजवी को धमकी भी दी है।
कई संगठनों ने कानूनी नोटिस भी दिया
इसके साथ ही कई संगठनों ने कानूनी नोटिस भी दिया है। बताते चलें कि कई संगठनों की आपत्ति के बाद हाईकोर्ट ने इस फिल्म को सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने तक प्रचार के लिए रोकने के निर्देश दिए थे। वसीम रिजवी ने सेंसर बोर्ड की अनुमति मिलने के बाद कहा कि पूरे देश में राम मंदिर निर्माण का मुद्दा सुर्खियों में है।

कोर्ट से बाहर सुलझेगा राम जन्मभूमि विवाद! जस्टिस कलीफुल्ला होंगे प्रमुख मध्यस्थ

 

Posted By: Shweta Mishra