लोकसभा चुनाव 2019 में अगर आप वोट देकर आते हैं तो इसका सीधा फायदा आपके बच्चे को मिलेगा। लखनऊ में कई स्कूलों में वोट डालकर आए पैरेंट्स के बच्चों को 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे।


lucknow@inext.co.inLUCKNOW :राजधानी में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए कई स्कूलों ने पैरेंट्स से अपील की है कि वह वोट देने जरूर जाएं और इसकी सूचना स्कूल को दें। जिन बच्चों के पैरेंट्स वोट करेंगे उनको इस साल फाइनल एग्जाम में 10 नंबर एक्स्ट्रा दिए जाएंगे।क्राइस्ट चर्च ने की शुरुआतहजरतगंज स्थित क्राइस्ट चर्च कॉलेज ने सबसे इस अभियान की शुरुआत की थी। स्कूल प्रिंसिपल राजेश चत्री ने बताया कि विधानसभा चुनाव के दौरान भी हमने वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह अपील की थी। जिसके बाद हमारे स्कूल में पढऩे वाले हर बच्चे के पैरेंट्स ने मतदान किया था। इस बार भी वोट करने वाले सभी पैरेंट्स को पीटीए मीटिंग में वोट करने की फोटो देनी होगी। जिसके बाद बच्चों को 10 एक्स्ट्रा माक्र्स दिए जाएंगे।इन्होंने की अपील


इसी कड़ी में सेंट जोजफ ग्रुप ऑफ स्कूल ने अपनी सभी ब्रांचों में पैरेंट्स से अपील की है कि वह वोट जरूर करें। स्कूल में मंगलवार को पीटीए मीटिंग है। सभी पैरेंट्स को इसी दिन वोटिंग करने के बाद की फोटो या फिर वोटिंग के बाद लगे स्याही का निशान दिखाना होगा। जो पैरेंट्स पीटीए मतदान करने की पुष्टि करेंगे उनके बच्चों को 10 नंबर अतिरिक्त मिलेंगे।मीटिंग में देना होगा सबूत

क्रिएटिव कांवेंट स्कूल के प्रबंधक योगेंद्र सचान ने बताया कि हम भी बच्चों को 10 नंबर अतिरिक्त देंगे। आगरा के इस बूथ पर फिर होगा मतदानकर्मचारियों के लिए मतदान अनिवार्यवहीं राजधानी के कई स्कूलों ने अपने कर्मचारियों और टीचर्स के लिए शत प्रतिशत मतदान करने का आदेश जारी किया है। लखनऊ पब्लिक स्कूल एंड प्रोफेशनल स्टडीज के प्रवक्ता विजय मिश्रा ने बताया कि स्कूल में 7 मई को सभी कर्मचारियों व शिक्षकों का मतदान का निशान चेक किया जाएगा। इसी तरह जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल के प्रबंधक सर्वेश गोयल ने बताया कि मतदान के बाद अगले दिन सभी कर्मचारियों और शिक्षकों के उंगलियों के निशान चेक किया जाएगा। हमने सभी कर्मचारियों और शिक्षकों से मतदान जरूर करने की अपील की है।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari