उत्तराखंड में आज हो रहे 5 सीटों पर लोकसभा चुनाव में कहां से कितने वोटर्स हैं यहां जानें...


वोट--11 अप्रैल.रिजल्ट--23 मईकुल सीटें--5कुल वोटर्स--7856268सर्विस वोटर्स--90845वोटिंग टाइम--सुबह 7 से शाम 5 बजे तकइलेक्शन कर्मी--67380दिव्यांग वोटर्स--38183संवेदनशील बूथ--697अतिसंवेदनशील बूथ--656वेबकॉस्टिंग बूथ--1180सीसीटीवी व वीडियोग्राफी से लैस बूथ--519लोकसभा सीटवार वोटर्सटिहरी--1493524गढ़वाल--1355776अल्मोड़ा--1337803नैनीताल--1828433हरिद्वार--1840732फोर्स की तैनाती--45696क्यूआरटी--152स्टेट बैरियर्स--93एनडीआरएफ---150ईवीएम बीयू--20618वीवीपैट--17203सीटवाइज कैंडीडेट्सटिहरी--15हरिद्वार--15गढ़वाल--9नैनीताल--7अल्मोड़ा--6सेक्टर--1371वनरेबल--697क्रिटिकल--656वेबकॉस्टिंग--1180सीसीटीवी लैस--519

dehradun@inext.co.in


DEHRADUN: आखिरकार लोकतंत्र के महापर्व की वो घड़ी आ ही गई, जिसका सभी को इंतजार था. फ‌र्स्ट फेज के लिए हो रहे लोकसभा चुनाव के तहत थर्सडे को राज्य की पांच लोकसभा सीटों के लिए वोट कॉस्ट होंगे. इसके लिए केंद्रीय निर्वाचन आयोग ने तैयारियां पूरी हो जाने का दावा किया है. राज्य में 78.56 लाख वोटर्स चुनाव मैदान में उतरे 52 कैंडीडेट्स के भाग्य का फैसला करेंगे. वोटिंग सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगी. इससे पहले सुबह 6 से 7 बजे तक हर बूथ पर मॉक पोल होगा. वेडनसडे को पॉलिटिकल पार्टियों व उनके कैंडीडेट्स ने डोर-टू-डोर जाकर संपर्क अभियान के जरिए वोट मांगे. पार्टी के नेताओं ने वोटिंग से पहले अपने पक्ष में वोट होने या न होने की रणनीति पर देर रात तक मंथन जारी रखा.5 बजे बाद एंट्री नहीं

चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या के अनुसार इलेक्शन के लिए पूरी तैयारियां हो चुकी हैं. वोटिंग सुबह 7 से शाम 5 बजे तक होगी. बताया गया कि शाम पांच बजे तक जितने भी वोटर्स पोलिंग स्टेशन के भीतर प्रवेश कर चुके होंगे, वे सभी वोट कॉस्ट कर पाएंगे. संवेदनशील व अतिसंवेदनीशल पोलिंग बूथ्स वेबकॉस्ट, सीसीटीवी कैमरों व वीडियोग्राफी की मदद ली जाएगी. ऐसे केंद्रों पर पुलिस के साथ पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती रहेगी.मौसम रहेगा साफराज्य मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक थर्सडे को आमतौर पर मौसम साफ रहेगा. दिन की धूप में वोटरों को गर्मी का सामना भी करना पड़ सकता है. हालांकि चमोली व पिथौरागढ़ जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी होने की संभावना जताई गई है.निर्भीक होकर करें वोट: सौजन्यास्टेट चीफ इलेक्शन ऑफिसर सौजन्या ने वोटर्स से अपील की है कि अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र की मजबूती में योगदान दें. सीईओ ने कहा कि वोटिंग हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि कर्तव्य भी है. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक होकर, बिना किसी प्रलोभन के वोट करें. स्वयं वोट के लिए जाएं और दूसरों को भी इसके लिये प्रेरित करें. उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों, प्रेगनेंट महिलाओं व सीनियर सिटीजंस के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं.

Posted By: Ravi Pal