-कानपुर नगर से सत्यदेव पचौरी रामकुमार श्रीप्रकाश समेत 9 ने कराया नॉमिनेशन प्रसपा कैंडिडेट राजीव बैठा धरने पर

-अकबरपुर से देवेंद्र सिंह 'भोले', राजाराम पाल सहित 13 ने कराया नॉमिनेशन, शक्ति प्रदर्शन करते हुए पहुंचे कलेक्ट्रेट

-पूरे दिन कलेक्ट्रेट में लगी रही कैंडिडेट की भीड़, पहले नॉमिनेशन को लेकर कई भिड़े कैंडिडेट, आज नॉमिनेशन का आखिरी दिन

kanpur@inext.co.in
KANPUR : मंडे को नवरात्रि और कृतिका नक्षत्र के शुभ मूहुर्त के बीच भाजपा, कांग्रेस, प्रसपा और सपा-बसपा गठबंधन के कैंडिडेट ने नॉमिनेशन कराया. वहीं प्रसपा कैंडिडेट प्रशासन की व्यवस्थाओं से नाराज हो कलेक्ट्रेट में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी की. कानपुर सिटी और अकबरपुर लोकसभा सीट से 22 कैंडिडेट ने नॉमिनेशन फाइल किए. कानपुर सिटी के लिए भाजपा से सत्यदेव पचौरी, सपा-बसपा गठबंधन से रामकुमार और कांग्रेस कैंडिडेट श्रीप्रकाश जायसवाल ने दोबारा 2 सेट से नॉमिनेशन भरा. वहीं अकबरपुर के लिए भाजपा से देवेंद्र सिंह भोले, कांग्रेस से राजाराम पाल, प्रसपा से महेंद्र सिंह यादव सहित क्षेत्रीय दलों और निर्दलीय ने भी बड़ी संख्या में नॉमिनेशन किया.

प्रसपा कैंडिडेट बैठा धरने पर
नॉमिनेशन के सेकेंड लास्ट डे पर भारी संख्या में लोग कलेक्ट्रेट नॉमिनेशन कराने पहुंचे. लेकिन जिला प्रशासन द्वारा न तो बैठने की व्यवस्था की गई और पानी तक के इंतजाम भी नहीं थे. इसी बात से नाराज होकर प्रसपा कैंडिडेट राजीव मिश्रा सहित अन्य कैंडिडेट नामांकन कक्ष के बाहर ही धरने पर बैठ गए. जिला प्रशासन के खिलाफ कई बार नारेबाजी की. इससे हड़कंप मच गया. सूचना पर एसएसपी, एसीएम सहित आलाधिकारी मौके पर पहुंचे. पूछने पर राजीव मिश्रा ने बताया कि प्रशासन की ओर से बड़े-बड़े नेताओं को बैठाकर चाय पिलाई जा रही है. हंगामा बढ़ता देख कैंडिडेट को एमसीएमसी रूम में बैठाया गया.

..इसलिए कराया नॉमिनेशन
नॉमिनेशन कराने से पहले कैंडिडेट शुभ मूहुर्त का काफी खास ख्याल रखते हैं. 8 अप्रैल को कृतिका नक्षत्र जोधपुर भास्कर सूर्य का नक्षत्र था, राजनीतिक दृष्टि से यह दिन काफी शुभ माना गया है. पंडित दीपक पांडेय के मुताबिक भारतीय ज्योतिष सिद्धांत के मुताबिक मान-सम्मान और सत्ता का कारक सूर्य है और इस साल के मंत्री भी सूर्य हैं. 9 अप्रैल को राजनीति के कारक ग्रह गुरु वक्री हो रहे हैं.

शहर से इन्होंने कराया नॉमिनेशन

1. श्रीप्रकाश जायसवाल, कांग्रेस, 2 सेट

2. रामकुमार, सपा-बसपा गठबंधन, 4 सेट

3. राजीव मिश्रा, प्रसपा, 1 सेट

4. सत्यदेव पचौरी, भाजपा, 2 सेट

5. मुक्ति यादव, भारतीय राष्ट्रीय मोर्चा दल, 1 सेट

6. दीपक कुमार सविता, रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया (एए), 1 सेट

7. जसबीर गौड़, निर्दलीय, 1 सेट

8. चंद्रमोहन संखवार, राष्ट्रीय जनमत पार्टी, 1 सेट

9. अखिलेश कुमार मिश्रा, यंग इंडिया यूनाइटेड पार्टी, 1 सेट

10. बलबीर सिंह चंदेल, शिवसेना

अकबरपुर से इन्होंने कराया नॉमिनेशन

1. देवेंद्र सिंह भोले, भाजपा, 3 सेट

2. राजाराम पाल, कांग्रेस, 3 सेट

3. महेंद्र सिंह यादव, प्रसपा, 2 सेट

4. अमित त्रिपाठी, आधुनिक भारत पार्टी, 1 सेट

5. सुनील कुमार, आजाद भारत पार्टी (डेमोक्रेटिक), 1 सेट

6. इस्लाम, निर्दलीय, 1 सेट

7. रमन बाबू चौरसिया, जनहित किसान पार्टी, 1 सेट

8. अशोक पासवान, सभीजन पार्टी, 2 सेट

9. श्रीपाल निषाद, राष्ट्रीय संगम दल, 1 सेट

10. सौरभ मिश्रा, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी, 1 सेट

11. विकास त्रिपाठी, भारतीय लोक सेवा दल, 1 सेट

12. अरुण कुमार, निर्दलीय, 1 सेट

13. सतीश कुमार शुक्ला, आप पार्टी, 1 सेट

14. आशीष कुमार पांडेय, निर्दलीय, 1 सेट

15. राजेश कुमार वर्मा, निर्दलीय, 1 सेट

Posted By: Manoj Khare