Lok Sabha Election Viral Photo इन दिनों चर्चा में है। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवे चरण के बाद एक पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इन्‍हें लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं। कोई उन्हें मिसेपज जयपुर कह रहा तो कोई कुछ और बता रहा है। आइए जानें आखिर कौन है यह महिला चुनाव अधिकारी...


कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 के पांचवें चरण के मतदान को खत्म हुए एक सप्ताह हो गया है। इसके बाद से ही इंटरनेट और सोशल मीडिया पर एक पीली साड़ी वाली चुनाव अधिकारी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन्हें लेकर ऑनलाइन दावे भी अलग-अलग हैं। पहले यह तस्वीरें फेसबुक फिर वॉट्सएप पर तेजी से वायरल हुईं। कुछ लोग उन्हें मिसेज जयपुर नलिनी सिंह बता रहे हैं। मगर हकीकत कुछ और है।दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के फोटोग्राफर ने खींची तस्वीर
इन पोलिंग अफसर की फोटो दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के लखनऊ एडिशन के 6 मई के अंक में छपी थी। जिसे 5 मई को फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने तब खींचा था जब पोलिंग पार्टियां वीवीपैट व ईवीएम मशीनें लेकर रवाना हो रही थीं। यह तस्वीरें देखते ही देखते इंटरनेट पर वायरल हो गईं। यह इतनी अधिक शेयर हुईं कि यह महिला पोलिंग अफसर सोशल मीडिया सेंसेशन बन गईं। हर कोई जानना चाहता था कि आखिर यह कौन हैं? कौन हैं यह महिला पोलिंग अफसर जिनकी फोटो हुई वायरल


इनका नाम रीना द्विवेदी है और वह लखनऊ में पीडब्ल्यूडी विभाग में कार्यरत हैं। उनकी ड्यूटी 5वें चरण के मतदान के समय लखनऊ से 40 किमी दूर नगराम के बूथ नंबर 173 पर लगी थी। वोटिंग से एक दिन पहले वह हाथ में ईवीएम मशीन लिए पोलिंग बूथ जा रही थीं। तब फोटोग्राफर तुषार चंद्र राय ने उनकी तस्वीर खींची थी। जो बाद में वायरल हो गईं। इस तस्वीर के साथ एक और दावा किया जा रहा था कि जिस बूथ पर रीना की चुनावी ड्यूटी थी वहां 100 परसेंट मतदान हुआ जबकि हकीकत में नगराम बूथ पर लगभग 70 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। पहले भी छपी तस्वीर दैनिक जागरण आई नेक्स्ट में रीना द्विदी की तस्वीर नवंबर 2017 में भी छप चुकी है। तब उनकी इलेक्शन ड्यूटी नगर निकाय चुनाव में लगी थी। हालांकि तब उनकी तस्वीरें वायरल नहीं हुई थीं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari