लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जुटी बीजेपी ने आज यूपी के लिए 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। इस सूची में लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी के नाम नहीं शामिल हैं।


कानपुर। भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाहती है। यूपी में तो बिल्कुल भी नहीं क्योंकि यूपी की 80 लोकसभा सीटें देश की राजनीति की दिशा तय करने में खास भूमिका निभाती हैं। ऐसे में आज बीजेपी ने अपने 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की है। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक इस सूची में पीएम नरेंद्र मोदी, अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, अरुण जेटली, सुषमा स्वराज, उमा भारती जैसे कई बड़े नाम शामिल हैं। लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी के नाम गायब
वहीं बीजेपी द्वारा जारी इस 40 स्टार प्रचारकों की सूची से भी लालकृष्ण आडवाणी व मुरली मनोहर जोशी के नाम गायब हैं। बीजेपी की इस सूची के सामने आने के बाद से चर्चा है कि इस बार बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे कई नेताओं को पूरी तरह से साइड लाइन कर दिया है। बीजेपी ने लालकृष्ण आडवाणी की जगह इस बार गांधीनगर से अमित शाह को उम्मीदवार बनाया है। वहीं अब कानपुर से भाजपा सांसद रहे डाक्टर मुरली मनोहर जोशी के टिकट कटने की भी खबरें आ रही हैं।

कई कैंडीडेंट्स को नोटा साबित न कर दे खोटा, बढ़ती जा रही नोटा दबाने वालों की संख्या

Posted By: Shweta Mishra