बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को छह और सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी।

lucknow@inext.co.in
LUCKNOW: बहुजन समाज पार्टी ने सोमवार को छह और सीटों पर अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। हमीरपुर से खनन व्यवसायी दिलीप कुमार सिंह को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है। इसी तरह शाहजहांपुर से अमर सिंह जौहर, मिश्रिख से नीलू सत्यार्थी, फर्रुखाबाद से पूर्व एमएलसी मनोज अग्रवाल, अकबरपुर से निशा सचान और जालौन से पंकज सिंह को प्रत्याशी बनाया गया है। निशा सचान के पति संजय सचान घाटमपुर के नगर पालिका चेयरमैन हैं जिनको भाजपा दो महीने पहले पार्टी से निकाल चुकी है।
निशा सचान को अकबरपुर लोकसभा सीट से बनाया प्रभारी
इसके बाद दोनों ने बसपा की सदस्यता ग्रहण की थी और निशा सचान को अकबरपुर लोकसभा सीट से प्रभारी बना दिया गया था। बतातें चले कि बसपा ने अब तक 17 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। सपा-बसपा गठबंधन में बसपा के कोटे में 38 सीटें हैं और अभी 21 सीटों पर पार्टी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान करना बाकी है। लोकसभा चुनाव में बसपा द्वारा देर से टिकट बांटे जाने की रणनीति अपनाई जा रही है हालांकि ज्यादातर सीटों पर पूर्व में बनाए गये लोकसभा प्रभारियों को ही टिकट दिया जा रहा है।

मायावती बोलीं चंद्रशेखर भाजपा का एजेंट, सावधान रहें

बिना हिसाब दिए मोदी ने छोड़ा मैदान : मायावती

 

Posted By: Shweta Mishra