यूपी के मथुरा से भाजपा सांसद और लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने अपने क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दाैरान गेंहू की फसल काटी। उनकी कई तस्वीरें सामने आई हैं। यहां देखें तस्वीरें...


कानपुर। लोकसभा चुनाव से पहले सभी उम्मीदवार अपने-अपने क्षेत्रों में जबरदस्त चुनाव प्रचार कर रहे हैं। जनता के बीच अपनी माैजूदगी का अहसास भी कर रहे हैं। वहीं मथुरा से भाजपा सांसद और लोकसभा क्षेत्र की उम्मीदवार हेमा मालिनी ने भी कल चुनाव अभियान की शुरुआत की। हेमा ने की चुनाव अभियान की शुरुआत हेमा मालिनी ने इस अभियान की शुरुअात बेहद शानदार तरीके से की। न्यूज एजेंसी एएनआई के एक ट्वीट के मुताबिक हेमा मालिनी चुनाव अभियान की शुरुआत करने के बाद गोवर्धन क्षेत्र में जनता से मिल रही थीं। इस दाैरान वह अचानक से चिलचिलाती धूप में एक गेहूं के खेत में पहुंच गईं। हेमा मालिनी गेंहू की फसल काटने पहुंची


इतना ही नहीं हेमा मालिनी खेत में काम करे लोगों से हासिया लेकर गेंहू की फसल काटने लगीं। ऐसे में जानी-मानी अभिनेत्री और भाजपा सांसद को गेंहू की फसल काटता देख वहां माैजूद महिला-पुरुष सभी हैरान थे। हेमा मालिनी ने इस दाैरान लाइट गोल्डेन शेड की साड़ी पहनी हुई थी।तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी

भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने गेंहू के बोझ भी उठाए। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर चर्चा में बनी हैं। बता दें कि सांसद हेमा मालिनी बीजेपी की ओर से दूसरी बार चुनावी मैदान में उतरी हैं। वहीं उनके सामने यहां कांग्रेेस की ओर महेश पाठक और महागठबंधन प्रत्याशी नरेंद्र सिंह मैदान में हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 : मथुरा से हेमा मालिनी फतेहपुर सीकरी से राज बब्बर, UP में दूसरे चरण में कौन किसके सामने

Posted By: Shweta Mishra