लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस क्रम में यूपी की मथुरा लोकसभा सीट पर हेमा मालिनी नामांकन कराने पहुंची है। हेमा ने नामांकन दाखिल करने से पहले बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की।


कानपुर। लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के लिए नामांकन का सोमवार को आखिरी दिन है। ऐसे में आज मथुरा से बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवार और मौजूदा सांसद हेमा मालिनी भी लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने पहुंचीं। न्यूज एजेंसी एएनआई के ट्वीट के मुताबिक हेमा मालिनी नामांकन दाखिल करने से पहले मथुरा के बांके बिहारी मंदिर दर्शन करने गईं। इस दाैरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी माैजूद रहे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रहे माैजूद
हेमा मालिनी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ बांके बिहारी मंदिर में पूजा-अर्चना की। बता दें कि मथुरा में लोकसभा चुनाव के पहले चरण में ही 11 अप्रैल को मतदान है। ऐसे में इसके लिए नामांकन भरने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। इसके बाद ठीक दूसरे दिन 26 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। वहीं 28 मार्च को नाम वापसी का अंतिम दिन और इसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद पहले चरण के उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी होगी।

बीजेपी ने जारी की ओडिशा के 2 लोकसभा और 9 विधानसभा उम्मीदवारों की ये लिस्ट

Posted By: Shweta Mishra