-भाजपा नेता के पत्र को पीएमओ ने डीएम के पास जांच को भेजा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में व्याप्त भ्रष्टाचार और उसके चलते छात्रों का भविष्य दांव पर लग जाने का मामला प्रधानमंत्री तक पहुंच गया है. भाजपा नेता विशाल सिंह ने इस प्रकरण की शिकायत साक्ष्यों के साथ पीएम के पोर्टल पर की तो उसका रिस्पांस भी आ गया. प्रकरण को जांच के लिए प्रयागराज के डीएम के पास भेज दिया गया है. इसकी सूचना भी पीएमओ से विशाल सिंह को दी गयी है.

शिकायत में बयां किया छात्रों का दर्द

विशाल सिंह ने शिकायत पत्र में प्रतियोगी छात्रों के दर्द को परत-दर-परत बयां किया है और कहा है कि इससे पार्टी की छवि पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है. पत्र में जानकारी दी गयी है कि पूर्ववर्ती सरकार के समय से आयोग में भ्रष्टाचार और अनियमितताएं हैं. सूबे में सत्ता परिवर्तन के बाद आयोग की सीबीआई जांच भी शिथिल पड़ी हुई है. लोकसेवा आयोग की एलटी ग्रेड परीक्षा 2018 में प्रश्नपत्रों को सीधे प्रिंटिंग पे्रस से पैसा लेकर सॉल्वर गैंग को बेचने का मामला सामने आ चुका है. यह गंभीर मुद्दा है और इस पर कार्रवाई होनी चाहिये.

Posted By: Vijay Pandey