-पत्थरबाजी के बाद पुलिस ने भांजी लाठियां

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोकसेवा आयोग गेट के सामने सुबह दस बजे से प्रतियोगियों का जमावड़ा शुरू हो गया. दोपहर करीब 12 बजे तक सैकड़ों की संख्या में प्रतियोगी छात्र सड़क पर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. इसमें महिला प्रतियोगियों की भी संख्या अच्छी-खासी रही. 44.5 डिग्री सेल्सियस तापमान में सड़क पर बैठकर प्रदर्शनकारी नारेबाजी कर रहे थे. करीब डेढ़ बजे तक पुलिस शांत बैठी रही. इसके बाद पुलिस ने प्रतियोगियों से सड़क को खाली करने को कहा. लेकिन प्रतियोगी मांगें पूरी होने तक डटे रहने की बात करते रहे. इसके बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने प्रतियोगियों को सड़क के दूसरी तरफ भेज दिया. वहां भी रोड जाम करके प्रतियोगियों की नारेबाजी जारी रही. यह देख पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का धीरज भी जवाब देने लगा.

ऐसे चला घटनाक्रम

-नारेबाजी और रोड जाम के बीच आखिर आरएएफ और पुलिस ने पोजीशन ले ली.

-एडीएम सिटी अशोक कुमार कनौजिया और एसपी सिटी ने अनाउंस कराया कि प्रतियोगी अपने शिष्टमंडल भेजें जो आयोग के अंदर जाकर अध्यक्ष से वार्ता करे.

-इसके बावजूद प्रतियोगी अपनी ही बात पर डटे रहे.

-इसके बाद एडीएम सिटी ने एनाउंस किया कि दस मिनट के अंदर रोड से खाली कर दे और यहां से चले जाए.

-एसओ महिला ने भी महिला प्रतियोगियों को हटने के लिए कई बार कहा.

-इसी बीच इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र नेता भी बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे.

-इस पर पुलिस और आरएएफ के जवान प्रतियोगियों को सड़क से हटाने पहुंचे.

-प्रतियोगी छात्रों में मौजूद कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस और आरएएफ पर पथराव शुरू कर दिया.

-इसके बाद पुलिस का धैर्य भी टूट गया और पुलिस और आरएएफ के जवानों से सड़क पर ठंडा पटकते हुए वहां से प्रतियोगियों को खदेड़ दिया.

तख्तियों पर लिखे थे नारे

-'उत्तर प्रदेश लीक सेवा आयोग'

-एलटी गे्रड परीक्षा, आरओ, एआरओ परीक्षाएं भी निरस्त कराओ.

-वी वांट जस्टिस.

-आयोग में भ्रष्टाचार समाप्त हो.

Posted By: Vijay Pandey