ALLAHABAD: लोकगीत, लोक कलाओं व लोक कलाकारों को पुनर्जीवित करने में जुटी कैप्री फाउंडेशन ने नैनी एरिया के गांवों में प्रोग्राम आयोजित किया। संस्था ने लोकगीतों के माध्यम से जन जागरण अभियान चलाया और लोगों को लोक संस्कृति से अवगत कराया। नैनी के संडवा और पूरे पांडेय गांव में हुए प्रोग्राम में लोगों ने नौटंकी और पंवारा गायकी का आनंद लिया। प्रेसीडेंट लिली भवना कॉलर ने कलाकारों को सम्मानित किया।

Posted By: Inextlive