लोकमणि लाल एवं दयाकांति देवी पुरस्कार सम्मान समारोह में बोले चीफ जस्टिस

PRAYAGRAJ: पतंजलि समूह से जुड़े विद्यालयों की प्रगतिशीलता, धर्मनिरपेक्षता एवं सांस्कृतिक समृद्धि अत्यंत सराहनीय है। कामना करता हूं कि यहां से पढ़ कर निकलने वाले छात्र व छात्राओं की ख्याति पूरे देश में फैले। आज मैं जो भी कुछ हूं वह विद्यालय की देन है। यह बातें उच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस गोविंद माथुर ने कही। वह समूह द्वारा इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रेक्षागृह में शनिवार को आयोजित लोकमणि लाल एवं दयाकांति देवी पुरस्कार सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। प्रोग्राम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेवानिवृत्त न्यायाधीश गिरधर मालवीय मौजूद रहे। शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई।

छात्रों की प्रस्तुति ने मोहा मन

इसके पूर्व अतिथियों का स्वागत करते पतंजलि समूह की सचिव प्रो। कृष्णा गुप्ता ने राष्ट्र निर्माण में शिक्षकों की भूमिका को अहम बताया। कहा कि वर्ष 20011 में लोकमणि लाल पुरस्कार की कल्पना ने मूर्त रूप लिया। प्रत्येक वर्ष समूह में कार्यरत उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को दयाकांति देवी पुरस्कार दिए जाते हैं। वर्ष 2018 लोकमणि लाल उत्कृष्टता पुरस्कार से नवाजे जाने का सिलसिला शुरू हुआ। लोकमणि लाल उत्कृष्ट पुरस्कार पाने वालों में अमिता शुक्ला वाटल प्रधानाचार्य स्प्रिंगडेल स्कूल पूसा रोड नई दिल्ली, डॉ। प्रज्ञा शर्मा पूर्व माध्यमिक विद्यालय बरेली, निधि तिवारी स्प्रिंगडेल स्कूल पूसा रोड नई दिल्ली व संतोष कुमार खरे उच्च प्राथमिक विद्यालय पीलीभीत शामिल रहे। इसी तरह महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर के नवीन सक्सेना, नवीन गुणे, विजय कुमार त्रिपाठी, गंगा गुरुकुलम की प्रगति मिश्रा, शिल्पी बहल, पतंजलि ऋषिकुलम की रत्‍‌ना सिंह, देविंदर कौर, गंगा गुरुकुलम प्राइमरी स्कूल की रागिनी सिंह को वर्ष 2018 दयाकांति देवी पुरस्कार से नवाजा गया। इसके पूर्व विद्यालय के छात्र एवं छात्राओं द्वारा एक से बढ़ कर एक नृत्य व सीख भरे नाटक प्रस्तुत किए गए।

पतंजलि समूह के कोषाध्यक्ष रवींद्र गुप्ता, पतंजलि समिति के सदस्य ओपी बगाडि़या, रेखा वैद गुप्ता, पुरस्कार निदेशक यशोवर्धन, मधुकर गुण, यूएन मिश्र, महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर की प्रधानाचार्य सुस्मिता कानूनगो, गंगा गुरुकुलम की प्रधानाचार्य अल्पना डे, पतंजलि ऋषिकुल की प्रधानाचार्य मोनिका दत्ता, पतंजलि नर्सरी स्कूल की प्रधानाध्यापक किरन कोचर आदि मौजूद रहीं।

Posted By: Inextlive