क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ:रांची लोकसभा क्षेत्र में सोमवार को मतदान किया जाएगा. रांची जिला में पड़ने वाले 2342 बूथों पर मतदान कराने 10 हजार से अधिक मतदानकर्मियों को रवाना कर दिया गया है. रांची जिला में कुल 18,65,627 मतदाता अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे. 8,92,547 महिला मतदाता अपना मत डालेंगी. वहीं 9,73,000 पुरुष मतदाता अपने विशेषाधिकार का प्रयोग करेंगे. 50 थर्ड जेंडर के लोग भी अपना मतदान करेंगे.

चुनाव को लेकर तैयारी पूरी

झारखंड में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है. रांची के मोरहाबादी मैदान से रांची लोकसभा के विभिन्न बूथों के लिए पोलिंग पार्टी को रवाना किया गया. मौके पर रांची एसएसपी अनीश गुप्ता ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक इंतजाम हैं. उन्होंने बताया कि थ्री टियर सिक्योरिटी तैयार की गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट, सेक्टर पुलिस फोर्स, क्विक रिस्पांस टीम, सुपर जोनल मजिस्ट्रेट द्वारा मॉनिटरिंग की जाएगी. वहीं चार कंट्रोल रूम भी बनाए गए हैं. अति संवेदनशील बूथों पर निगरानी रखी जा रही है. हवाई निरीक्षण द्वारा भी अति संवेदनशील बूथों पर निगरानी रखी जाएगी.

रांची में कुल 18,65,627 वोटर्स

रांची जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह रांची डीसी राय महिमापत रे ने जानकारी देते हुए कहा कि इस बार के चुनाव में रांची लोकसभा क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 18,65,627 है. मतदान को लेकर 22 सुपरजोनल, 60 जोनल, 338 माइक्रो ऑब्जर्वर, 152 क्लस्टर बनाए गए हैं. वहीं 21 महिला बूथ ऐसे हैं जहां पर पीठासीन पदाधिकारी से लेकर सुरक्षाकर्मी तक महिलाएं होंगी. जबकि 180 आदर्श बूथ बनाए गए हैं. कुल मतदान केंद्रों की संख्या 2342 है. 449 बूथों पर वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जाएगी. छह मई को रांची लोकसभा क्षेत्र के सभी संस्थानों को बंद रखने का आदेश डीसी ने जारी किया है.

Posted By: Prabhat Gopal Jha