क्त्रन्हृष्ट॥ढ्ढ: झारखंड को लूटने के लिए महागठबंधन बना है. राज्य को लूटने की मंशा रखने वाले इस महाठगबंधन से सावधान हो जाएं. ये बातें सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहीं. गुरुवार को वह पाकुडि़या के यज्ञ मैदान में राजमहल लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी हेमलाल मुर्मू व दुमका के बेनागडि़या में प्रत्याशी सुनील सोरेन के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि झामुमो आदिवासियों की नहीं सोरेन परिवार की पार्टी है. संताल परगना से तीन-तीन आदिवासी मुख्यमंत्री हुए, परंतु सबने केवल आदिवासियों को छलने का काम किया है. इधर, हमारी सरकार ने किसी भी जाति, धर्म के साथ कोई भेदभाव नहीं बरता. इस बात को ध्यान में रख सही प्रत्याशी चुनें.

10 साल कांग्रेस-झामुमो ने लूटा

सीएम ने कहा कि झामुमो को राज्य के विकास से कोई मतलब नहीं है. आजादी के 70 सालों तक पंचायत से लेकर संसद तक कांग्रेस, झारखंड नामधारी पार्टियों ने शासन किया. गरीबों को सुविधाएं देने के नाम पर उन्हें सिर्फ ठगा. इन पार्टियों ने झारखंड में 10 बरस तक कांग्रेस व झामुमो की मिलीभगत ने सरकारों को बनाने और गिराने के नाम पर अरबों-खरबों लूट लिए. एक निर्दलीय को सीएम बनाकर इन विकास विरोधियों ने 4 हजार करोड़ रुपए का घोटाला किया. कांग्रेस के 10 सालों के कार्यकाल में कोयला, 2जी, 3जी, 4जी जैसे दर्जनों अन्य घोटाले हुए. 2004 व 2009 में यूपीए बनाने वाले एक बार फिर से महाठगबंधन बनाकर देश व झारखंड को लूटना चाहते हैं. कहा, शिबू सोरेन तो बुजुर्ग हो गए हैं वे बोल नहीं पाते.

Posted By: Prabhat Gopal Jha