-महागठबंधन में दो महीने से जारी विवाद पर विराम लगाने की पहल

patna@inext.co.in

PATNA : महागठबंधन में दो महीने से जारी विवाद पर विराम लगते दिख रहा है. राजद नेता तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को पांच चरणों की सीटों एवं उनके उम्मीदवारों का एलान कर दिया. सांसद कीर्ति झा आजाद की सीट दरभंगा अब राजद के खाते में आ गई है. सुपौल कांग्रेस के पास ही रह गई है. मुंगेर से बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को कांग्रेस का टिकट दे दिया गया. महागठबंधन के घटक दलों के प्रमुख नेताओं के साथ राजद नेता तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर विवाद पर विराम लगा दिया है. कांग्रेस ने भी अपने हिस्से की नौ में से चार सीटों पर प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए. सारण सीट से लालू के समधी एवं तेज प्रताप के ससुर चंद्रिका राय प्रत्याशी बनाए गए हैं. तेजस्वी ने दावा किया कि महागठबंधन अटूट है. उन्होंने अपने 19 सीटों के साथ वीआइपी और हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) की तीन-तीन सीटों का एलान किया.

नौ सीटों पर अभी घोषणा नहीं

महागठबंधन के घटक दलों के हिस्से की नौ सीटों पर प्रत्याशियों का एलान अभी बाकी है. हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) प्रमुख जीतनराम मांझी, प्रवक्ता दानिश रिजवान, वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी, कांग्रेस के नरेंद्र कुमार सिंह, राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे, महासचिव आलोक मेहता, रालोसपा के सत्यानंद दांगी की मौजूदगी में तेजस्वी ने मीडिया को बताया कि राजद की शिवहर और वीआईपी की मधुबनी के लिए प्रत्याशियों की घोषणा बाद में होगी. रालोसपा के हिस्से की पांच में से सिर्फ जमुई सीट पर भूदेव चौधरी का एलान हुआ है. बाकी चार सीटों पर खुद उपेंद्र कुशवाहा घोषणा करेंगे. कांग्रेस की वाल्मीकिनगर और पटना साहिब के लिए प्रत्याशियों की घोषणा भी बाद में की जाएगी. वैसे पटना साहिब से शत्रुघ्न सिन्हा का लड़ना तय माना जा रहा है.

Posted By: Manish Kumar