patna@inext.co.in

PATNA : लोकसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में बुधवार को 19 अभ्यर्थियों के पर्चे स्क्रूटनी में विभिन्न कारणों से रद कर दिए गए. किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका सीट पर कुल 70 अभ्यर्थियों के नामांकन सही पाए गए हैं. अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी संजय सिंह ने बताया कि स्क्रूटनी के बाद किशनगंज में 14, कटिहार में 11, पूर्णिया में 16, भागलपुर में नौ और बांका में 20 पर्चे सही पाए गए हैं. जबकि जांच के दौरान किशनगंज में दो, कटिहार में छह, पूर्णिया में एक, भागलपुर में सात और बांका में तीन पर्चे रद किए गए हैं.

बांका से लड़ेंगी पुतुल सिंह

ज्ञात हो कि दूसरे चरण में मंगलवार को नामांकन के आखिरी दिन बांका में सर्वाधिक 23, कटिहार में 17, भागलपुर में 16, किशनगंज में 16 और पूर्णिया में 17 पर्चे दाखिल किया था. दूसरे चरण में जिन दिग्गज अभ्यर्थियों ने पर्चा दाखिल किया है उनमें पूर्णिया में कांग्रेस से उदय सिंह उर्फ पप्पू सिंह और जदयू से संतोष कुमार कुशवाहा, कटिहार में कांग्रेस से तारिक अनवर और जदयू के दुलाल चंद्र गोस्वामी, बांका में जदयू के गिरिधारी यादव और राजद के जयप्रकाश नारायण यादव के अलावा निर्दलीय पुतुल सिंह हैं.

Posted By: Manish Kumar