लोकसभा चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन 13 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

देरी से पहुंचने पर भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल नहीं दाखिल कर पाए दूसरा नामांकन

कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुई प्रक्रिया, नियत अवधि के बाद पहुंचे दावेदारों ने किया हंगामा

meerut@inext.co.in

MEERUT : आम लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से 15 दावेदारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को 13 नामांकन पत्र दाखिल हुए जबकि 2 नामांकन पत्र पूर्व की तिथियों में दाखिल हुए हैं. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दाखिल नामांकन पत्रों की मंगलवार को जांच होगी. औपचारिकताओं को पूरा न करने वाले नामांकन पत्र निरस्त होंगे तो वहीं 28 मार्च को नाम वापसी प्रस्तावित है.

 

दूसरा नामांकन दाखिल नहीं कर सके सांसद

हापुड़ लोकसभा क्षेत्र के मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने सोमवार प्रात: दलबल के साथ कलक्ट्रेट के डीएम न्यायालय में नामांकन पत्र दाखिल किया. वहीं सांसद दूसरा नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए एक बार फिर लाव-लश्कर के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे. भाजपा विधायक सोमेंद्र तोमर, सत्यप्रकाश अग्रवाल, सत्यवीर त्यागी, भाजपा जिलाध्यक्ष रविंद्र भड़ाना, महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, लोकसभा प्रभारी जयकरन गुप्ता आदि के साथ डीएम न्यायालय में पहुंचे सांसद ने जैसे ही डीएम न्यायालय कक्ष का दरवाजा खोला, जिला निर्वाचन अधिकारी/डीएम अनिल ढींगरा ने घड़ी की ओर इशारा कर दिया. समय 3:04 मिनट हुआ था. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का हवाला देते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने नामांकन पत्र लेने से मना कर दिया जिसके बाद सांसद नामांकन कक्ष से बाहर निकल आए. हालांकि इससे पूर्व सांसद 12 बजे तक अपना नामांकन पत्र दाखिल कर चुके थे.

 

15 दावेदारों ने किया नामांकन

दिनांक प्रत्याशी पार्टी

22 मार्च राशिद पुत्र जाहीर यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट सेकुलर

22 मार्च हाजी मो. याकूब पुत्र हाजी फहीमुद्दीन बसपा

25 मार्च राजेंद्र अग्रवाल पुत्र ओमप्रकाश भाजपा

25 मार्च किरन आर सी जाटव पुत्री रमेश चंद्र जाटव कर्तव्य राष्ट्रीय पार्टी

25 मार्च अफजाल पुत्र अहमद बहुजन महा पार्टी

25 मार्च हरेंद्र अग्रवाल पुत्र बनारसी दास कांग्रेस

25 मार्च आरती अग्रवाल पुत्री अभय अग्रवाल शिवसेना

25 मार्च नासिर अली खां पुत्र नन्हें खां प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया)

25 मार्च अनिल कुमार पुत्र धर्मपाल सिंह निर्दलीय

25 मार्च राजेश गिरी पुत्र चरन सिंह सर्वोदय भारत पार्टी

25 मार्च श्रवण कुमार अग्रवाल पुत्र बसंतराम निर्दलीय

25 मार्च विकास गोयल पुत्र कृष्ण कुमार स्वतंत्र जनता राज पार्टी

25 मार्च हरिओम वर्मा पुत्र तेजपाल सिंह वर्मा भारतीय तारक समाज पार्टी

25 मार्च धर्मेद्र पुत्र किशनलाल भारतीय जनता दल

25 मार्च सहन्सरपाल सिंह पुत्र बलजीत सिंह निर्दलीय

 

नहीं कर पाए नामांकन

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नामांकन की प्रक्रिया गत 18 मार्च से प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक संचालित की गई. प्रक्रिया के अंतिम दिन कई प्रत्याशी औपचारिकताओं का पूरा नहीं कर सके जिससे कि वे अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं कर सके वहीं कुछ दावेदार देरी से पहुंचे. दिव्यांग दावेदारों को साथ लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे आर्थिक न्याय संस्थान के प्रमुख रोशनलाल अग्रवाल ने जिला प्रशासन पर भेदभाव का आरोप लगाया. समय सीमा पर सवाल खड़ा किया तो बेरीकेडिंग पर मौजूद पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से जमकर नोकझोंक भी हुई.

 

80 फार्म ले गए थे

18-25 मार्च तक संचालित नामांकन प्रक्रिया के दौरान 80 आवेदकों ने निर्वाचन विभाग द्वारा नामांकन फार्मो को लिया. जिसमें से 15 दावेदारों ने सोमवार तक अपना नामांकन दाखिल किया. एक दावेदार ने तो प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को फार्म लिया हालांकि औपचारिकताएं पूरी न हो पाने से उसका फार्म दाखिल नहीं हो पाया. कुछ दिव्यांगों ने भी नामांकन फार्म लिया था किंतु किसी की ओर से दावेदारी प्रस्तुत करते हुए नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया गया.

 

कड़ी सुरक्षा और रही बेरीकेडिंग

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन सोमवार को कलक्ट्रेट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बहाल की गई थी. सीओ हरिमोहन सिंह और अखिलेश भदौरिया को कलक्ट्रेट परिसर में निगरानी का जिम्मा दिया गया था तो वहीं अंबेडकर क्रॉसिंग और कमिश्नरी क्रॉसिंग पर भी एक-एक सीओ को फोर्स के साथ तैनात दिया गया. बेरीकेडिंग पर परिसर में दाखिल होने को लेकर दावेदारों के साथ आए समर्थकों की पुलिस अधिकारियों से नोकझोंक भी हुई. एक बार में नामांकन कक्ष में प्रत्याशी के अलावा 4 लोगों के ही प्रवेश की अनुमति थी ऐसे में निर्दलीय और गैर पंजीकृत पार्टियों के प्रत्याशियों के 10-10 प्रस्तावकों को बारी-बारी से कक्ष में प्रवेश दिलाया गया. कक्ष में दाखिल दावेदारों के प्रस्तावकों के करीब 4 बजे तक दस्तावेज लिए गए.

 

प्रस्तावकों की तलाश में लगाते रहे दौड़

नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन प्रत्याशी और उनके समर्थक प्रस्तावकों की तलाश में दौड़ लगाते नजर आए. प्रत्याशी एक को घेरकर लाएं तो 2 चले जा रहे थे. निर्दलीय और गैर पंजीकृत दल के प्रत्याशी को 10-10 प्रस्तावक लाने की चुनाव आयोग की शर्त प्रत्याशियों पर भारी पड़ रही थी. शिवसेना की प्रत्याशी एक प्रस्तावक को लेकर पहुंची जिसपर सिटी मजिस्ट्रेट और आरओ संजय कुमार पाण्डेय ने यह कहते हुए प्रस्तावकों को बंदोबस्त करने के लिए कहा कि शिवसेना राष्ट्रीय पार्टी नहीं है और यूपी में प्रत्याशी को 10 प्रस्तावक खड़े करने होंगे. निर्दलीय प्रत्याशी शाम तक प्रस्तावकों की तलाश में भागदौड़ करते देखे गए. बता दें कि कुछ नामांकन पत्रों में प्रस्तावकों की संख्या पूरी नहीं है. ऐसे नामांकन पत्रों को निरस्त किया जाएगा.

 

महत्वपूर्ण तिथियां

26 मार्च-नामांकन पत्र का परीक्षण आरंभ

28 मार्च-नाम वापसी के लिए अंतिम तिथि

11 अप्रैल-मतदान

23 मई-मतगणना

27 मई-औपचारिकताएं पूर्ण कराने की अंतिम तिथि

 

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर संचालित नामांकन प्रक्रिया के तहत अंतिम दिन सोमवार तक 15 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. इन नामांकन पत्रों का परीक्षण किया जाएगा, औपचारिकताएं पूर्ण न होने, प्रस्तावकों की संख्या पूरी न होने पर नामांकन पत्रों को निरस्त किया जाएगा. मंगलवार से नामांकन पत्रों का परीक्षण आरंभ कर दिया जाएगा.

सुभाष चंद्र प्रजापति, एडीएम फाइनेंस

Posted By: Lekhchand Singh