एसपीजी के हाथों में रहेगी प्रधानमंत्री की सुरक्षा

दिल्ली से पहुंचे अफसरों ने रैली स्थल पर डेरा डाला

meerut@inext.co.in

MEERUT :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरुवार को होने वाली जनसभा को लेकर एसएसपी नितिन तिवारी ने सुरक्षा प्लान तैयार कर लिया है. बुधवार को एसपीजी के दस्ते ने भी रैली स्थल को अपने कब्जे में ले लिया है. एसएसपी नितिन तिवारी ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में दो हजार पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को लगाया गया है. जबकि दिल्ली से आई एसपीजी अफसरों ने रैली स्थल को डेरा डाल दिया है.

 

सिवाया टोल प्लाजा के पीछे

सिवाया टोल प्लाजा के पीछे स्थित मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैली है. एसपीजी कमांडो का दस्ते ने भी रैली स्थल पर डेरा डाल लिया है. इसके साथ दमकल की गाडि़यों के अलावा बज्र वाहन, डॉग स्क्वायड, बम स्क्वायड आदि तैनात होंगे.

 

प्रधानमंत्री की सुरक्षा

20 - एसपीजी अफसर

8 - एसपी

11- एएसपी

30- सीओ

50- इंस्पेक्टर

150- सब इंस्पेक्टर

900- कांस्टेबल

10- कंपनी पीएसी

8 - फायर ब्रिगेड की गाडि़यां

6- कंपनी पैरा मिल्ट्री फोर्स

Posted By: Lekhchand Singh