meerut@inext.co.in

MEERUT : सपा-बसपा-रालोद गठबंधन के प्रत्याशी हाजी याकूब करोड़पति हैं तो वहीं भाजपा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की वार्षिक आय महज 6.88 लाख है. दूसरे नंबर पर कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र अग्रवाल हैं. पेशे से इंजीनियर हरेंद्र की वार्षिक आय 33 लाख रुपए है.

 

एक वेतनभोगी, दूसरा कारोबारी

हापुड़ लोकसभा सीट पर ताल ठोंक रहे भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र अग्रवाल वेतनभोगी हैं. अग्रवाल जीविका का स्रोत सांसद रहते हुए मिलने वाला वेतन है जबकि पत्‌नी व्यापारी हैं. वहीं गठबंधन प्रत्याशी हाजी याकूब कुरैशी ने खुद को मीट कारोबारी बताया है. कांग्रेस प्रत्याशी ने दाखिल हलफनामे में स्वयं को सलाहकार और अतिथि व्याख्याता बताया है. जबकि पत्‌नी वीना अग्रवाल सलाहकार और ब्रोकर हैं. कांग्रेस प्रत्याशी की आय का स्रोत प्रोफेशनल चार्जेस, किराया और ब्याज है.

 

हाजी याकूब कुरैशी

पिता-हाजी फहीमुद्दीन

निवास-1113, सराय बहलीम, मेरठ

1.08 करोड़-गत पांच वर्ष पहले आय

64.14 लाख-गत पांच वर्ष पहले पत्नी संजीदा की आय

 

5.45 लाख-नकदी याकूब के हाथ में

5.08 लाख-बैंक खातों में जमा

2.78 लाख-पत्नी संजीता के पास नकद

39 हजार-पत्नी के बैंक खातों में जमा

25 हजार की एलआइसी और 5 लाख की जीवन बीमा पालिसी है.

अल फहीम मीटेक्स में याकूब के नाम 33 लाख तथा पत्नी के नाम 21 लाख के शेयर हैं.

एल अय्यूब एक्सपोर्ट में 24 लाख तथा पत्नी के नाम भी 24 लाख के शेयर हैं.

याकूब के पास एक स्कार्पियो कार है.

50.23 लाख के सोने के गहने हैं. उनकी पत्नी के पास 74.25 लाख के सोने तथा 61,500 के चांदी के गहने हैं.

याकूब के पास रिवाल्वर व बंदूक है. उनकी पत्नी के पास रिवाल्वर व रायफल है.

याकूब गांव साकरपुर में 78.50 लाख कीमत की कृषि भूमि, सराय बहलीम में मकान और लखनऊ में फ्लैट के मालिक हैं, जिनकी कीमत 2.48 करोड़ है.

उनकी पत्नी के नाम सराय बहलीम में एक तथा बनी सराय में दो मकान हैं, जिनकी कीमत 2.85 करोड़ है. -कोई बैंक लोन नहीं है.

 

दो साल में 31 लाख बढ़ गई संपत्ति

हाजी याकूब कुरैशी और उनकी पत्नी की चल-अचल संपत्तियां दो साल में लगभग 31 लाख बढ़ गई हैं. वर्ष 2017 में विधानसभा के चुनाव में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 2.41 करोड़ तथा अचल संपत्ति 5.25 करोड़ रुपये घोषित की थी. वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने अपनी चल संपत्ति 2.63 करोड़ तथा अचल संपत्ति 5.34 लाख घोषित की है.


सांसद राजेंद्र अग्रवाल

पिता-ओमप्रकाश

निवास-135, चाणक्यपुरी, शास्त्रीनगर, मेरठ

6.88 लाख रुपए-कुल वार्षिक आय

5 लाख-पत्‌नी की वार्षिक आय

27.80 लाख-प्रत्याशी की चल संपत्ति

40.27 लाख-पत्‌नी की चल संपत्ति

55.27 लाख-प्रत्याशी की अचल संपत्ति

8 लाख-प्रत्याशी पर लोन

11 लाख-पत्‌नी पर लोन

66.80 लाख लाख-गैर कृषि भूमि की कीमत

29.80 लाख-कुल संपत्ति की कीमत

40.27 लाख-कुल पत्‌नी की संपत्ति की कीमत

2 लाख रुपए-सोने के आभूषण

20 लाख रुपए-पत्‌नी के पास सोने-चांदी के आभूषण

1.25 लाख-हाथ में नकदी

1.50 लाख-पत्‌नी के हाथ में नकदी

 

कांग्रेस प्रत्याशी

हरेंद्र अग्रवाल

पिता-बनारसी दास अग्रवाल

निवास-सी-358, गाजियाबाद, यूपी

 

33 लाख-प्रत्याशी की वार्षिक आय

14.74 लाख-पत्‌नी की वार्षिक आय

12.21 लाख-परिवार की वार्षिक आय

87.68 लाख-चल संपत्ति स्वयं

2.06 करोड़-पत्‌नी की चल संपत्ति

37.78-परिवार की चल संपत्ति

4.91 करोड़-प्रत्याशी की अचल संपत्ति

3.33 करोड़-पत्‌नी की अचल संपत्ति

19.52-बैंक में जमा रकम

15.51-पत्‌नी के विभिन्न खातों में जमा रकम

5.10 लाख-प्रत्याशी के पास सोने और हीरे के आभूषण

76 लाख-पत्‌नी के पास सोने और हीरे के आभूषण

5 लाख-हाथ में नकदी

2 लाख-हाथ में नकदी

Posted By: Lekhchand Singh